कोडरमा: डीएवी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की 76 वीं पुण्यतिथि मनाई गई
30 जनवरी को डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में गाँधी जी की 76वीं पुण्यतिथि मनाई गई।शहीद दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गई। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स ने गाँधी जी के सम्मान में परेड किया। फिर विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया ।
तत्पश्चात शौर्य प्रताप ने गाँधी जी के त्याग व बलिदान को याद करते हुए अंग्रेजी में भाषण दिया। हिन्दी कविता अनुष्का के द्वारा , सुविचार अंशु प्रिया के द्वारा , प्रश्नोत्तरी आराध्या के द्वारा , रोचक तथ्य अनिकेत के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठीं के अंकुर कुमार गाँधीजी की वेशभूषा में सभी को आकर्षित किया।
कुछ बच्चों ने महात्मा गाँधी के सुंदर – सुंदर पोस्टर बनाए। इस कार्यक्रम का मंच संचालन अनुपम ने किया।
त्याग और तपस्या के प्रतिमूर्ति महात्मा गाँधी के पुण्य तिथि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सत्य ,अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महात्मा गाँधी हमेशा हमारे दिलों में जिन्दा रहेंगे । हम सभी उनके आदर्शों पर चलकर नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें यही उनके पुण्य तिथि पर बापू की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आगे कहा कि
सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के प्रति उनके समर्पण ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक दिनेश दुबे , विनीत सिंह , अनिल कुमार एवं ज्योति ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।