कोडरमा: डीएवी के बच्चोंं ने मैजिक शो से जादुई छटा बिखेरी
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के प्रांगण में कक्षा एलकेजी से कक्षा द्वितीय के छोटे -छोटे जादूगरों ने पूरे उत्साह से मैजिक शो में भाग लिया । प्यारे – प्यारे बच्चों ने मैजिक शो के माध्यम से अपनी कला के जादू को एक प्रशिक्षित कलाकार की भांति प्रदर्शित किया । इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बहुत ही मजेदार व मनमोहक जादू दिखाया जैसे रुमाल के अंदर से सिक्का को गायब करना, खाली टोपी के अंदर से कागज निकलना ,पानी का रंग बदलना , सिक्कों की संख्या को बढ़ाना घटना आदि। इस शो के दौरान सभी बच्चों व शिक्षकों ने खूब मस्ती की । बच्चों ने पूरी दक्षता से जादू दिखाया जो इस शो का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा दक्ष चौधरी, तेजस मांझी, दर्शित तिवारी एवं उज्ज्वल भारती प्रथम स्थान पर रहे जयदीप, अनिका सिन्हा एवं रौनव कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, राजदीप, अनमोल गुप्ता एवं आरव कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने भी इस शो को बहुत ही रुचि से देखा और बच्चों के कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छोटे -छोटे बच्चों ने जिस कुशलता से जादूगर की रहस्यता व उसके भ्रम को समझकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है यह वाकई काबिले तारीफ़ है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चे वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करेंगे और समाज में अपनी योग्यता से बदलाव का प्रयास करेंगे। उन्होंने
इस कार्यक्रम के दिशा निर्देशन के लिए सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह, संध्या कुमारी, लक्की पाठक, शिल्पी गुप्ता, वंदना दुबे, महजवीं प्रवीण व लक्ष्मी कुमारी की सराहना की।
कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा पाँचवीं की शाम्भवी सिंह ने किया तथा निर्णायिका शिल्पी गुप्ता रहीं ।