देवघर: ब्लू बेल्स स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्राओं को दी गई विदाई
आज दिनांक 03.02.23 को ब्लू बेल्स स्कूल में कक्षा दसवीं के अध्यनरत छात्राओं एवं शिक्षक सीताराम झा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर व फूल माला के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना व जूनियर बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
विदाई कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ब्लू बेल्स स्कूल के सचिव प्रेम कुमार ने बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफलता का मूल मंत्र कड़ी मेहनत व अनुशासन को बताया।
प्राचार्या पूनम झा ने अपने संबोधन में कहा की विदाई जीवन का वह भावुक क्षण है जो दुखी करता है लेकिन जीवन में आगे बढ़ाने के लिए किसी को विदाई देनी हो तो वह सुख का कारण होता है। तत्पश्चात प्राचार्या ने विद्यालय की उपलब्धियां एवं आगामी परीक्षाओं में सत प्रतिशत व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए छात्र को शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार ने विद्यार्थियों से मेहनत करके अपनी मंजिल की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक धीरज झा ने बच्चों को समय का उपयोग करके सफलता पाने की शुभकामनाएं दी। जूनियर बच्चों ने सीनियर छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षा में सफलता की मंगल कामना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षक सोमनाथ मिश्रा ने सभी छात्रों को पढ़ाई को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अंत में ब्लू बेल्स स्कूल के सचिव प्रेम कुमार ने शिक्षक सीताराम झा को शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रविकांत पांडे, रामा रमन, बबलू कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, धीरज झा, सोमनाथ मिश्रा, शिक्षिका स्मृति कुमारी, रश्मि सिन्हा, अंजली कुमारी व सोमदत्त गुहा का सराहनीय योगदान रहा ।