कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी में बच्चों ने हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया

डीएवी पब्लिक स्कूल, कोडरमा में बच्चों ने हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के द्वारा सभी लोगों को जागरूक किया। ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है’ इस भावना को प्रदर्शित करते हुए अनुष्का, समृद्धि, लक्ष्मी, आयुषी, नायसा, अनन्या ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया। आज की भागदौड़ की जिंदगी में हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही दिखा रहा है। यह सभी के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है। इसे प्रदर्शित करते हुए आरोही गुप्ता, निष्ठा गुप्ता, अमरनाथ पांडे, उपांशु, मनस्वी, सक्षम मोदी, ऋषभ, स्वर्णिम कुमार, प्रत्यूषा, इकरा फातिमा, स्नेहा कुमारी, ऋषिका राज, उत्कर्ष, शालिनी पांडे, प्रिया, आराध्या, दिव्या, अनुष्का सिंह, तसु सोनकर, अंकिता, स्वर्ण आदित्य, हेमराज, तन्मय, मानव ने सुंदर पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता एवं रचनात्मकताको देखकर अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि आज बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम लोगों के अंदर अवश्य सकारात्मक ऊर्जा भरेगा। लोग अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग व सतर्क रहेंगे। हमें संतुलित पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक आहार का सेवन करना चाहिए। इसके लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए जिससे समाज में लोग स्वस्थ व संयमित जीवन बिता सकें। शरीर स्वस्थ रहेगा तभी हमारा मन भी स्वस्थ रहेगा ।जब हमारा मन स्वस्थ रहेगा तभी हम जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ पाएंगे। हम शिक्षकों का भी दायित्व है कि हम बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करें । जंक फूड, तैलीय पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के प्रयोग से बचने के लिए प्रोत्साहित करें। उनके दुष्परिणामों से उन्हें भली भांति अवगत कराएं। बच्चों की जीवन शैली में स्वास्थ्य का विशेष महत्त्व है । इस बात को उन्हें अवश्य बताएं क्योंकि यही बच्चे ही भविष्य के कर्णधार हैं। हमें प्रतिदिन बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता से संबंधित बातों का अवश्य ध्यान देना चाहिए। हमें प्रतिदिन उनके नाखून, केश ,ड्रेस आदि की भली- भांति जांच करनी चाहिए एवं इस दिशा में उनका उचित मार्गदर्शन करना चाहिए।

इस कार्यक्रम का सफल संचालन हेल्थ एंड वेलनेस क्लब की इंचार्ज लक्ष्मी कुमारी के दिशा निर्देशन में हुआ।