दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: ग्रामीण चिकित्सकों की बैठक संपन्न

बासुकीनाथ: जरमुंडी प्रखंड के वरदानी नाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को परमानंद राय की अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सकों का बैठक आहूत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जरमुंडी प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया और सभी पंचायत के ग्रामीण चिकित्सकों को संगठन से जोड़ने का आवाहन किया।
ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. परमानंद राय ने सभी चिकित्सकों को एकजुट रहने का मंत्र दिया और किसी भी प्रकार का जोखिम भरा कार्य करने के लिए नहीं करने का निर्णय लिया गया। प्राथमिक उपचार के साथ-साथ 108 में कॉल करके बेहतर सुविधा एवं इलाज के लिए बेहतर अस्पताल में भेजने के लिए बोला गया। साथ ही आगामी लोकसभा एवं विधानसभा के बारे में चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया की जरूरत पड़ने पर जरमुंडी विधानसभा के लिए प्रत्याशी भी उतारा जाएगा। तय हुआ कि लोगों को सेवा के साथ-साथ राजनीति छवि भी बनाने का कार्य करें।
बैठक में मुकुंद मंडल, धनेश मंडल, प्रीतम कुमार मंडल, रामेश्वर मंडल, सुशील सोरेन, धनंजय प्रसाद यादव, संतोष कुमार, राजकुमार मांझी, पुरुषोत्तम मंडल, सफरुद्दीन अंसारी, लखन मंडल, राजेश मंडल मसूदन राउत, लक्ष्मण राउत, मुकेश कुमार, दीपेश कुमार एवं भुवनेश्वर यादव के साथ सैकड़ो ग्रामीण चिकित्सक बैठक में शामिल हुए।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा Shobharam Panda