देवघर: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
देवघर।आज आई० एम० ए० हॉल, पुराना सदर अस्पताल के सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एन०यु०एच० एम०, अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत पदस्थापित तीन- तीन आर०बीoएस०के० चिकित्सा पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया गया उक्त प्रशिक्षण में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी –सह नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० कोषांग , डॉ मनोज कुमार गुप्ता , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,(राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम), डॉक्टर सिंह अलोक कुमार, डॉक्टर मनीष शेखर, महामारी रोग विशेषज्ञ, आई०डी० एस० पी०,देवघर प्रशिक्षक तथा एन० सी०डी० सेल के एफ०एल०सी, रवि कुमार सिन्हा, जिला परामर्शी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम), अभिमन्यु कुमार दांगी, डी०पी०इ० रवि चंद्रा मुर्मू , कंप्यूटर ऑपरेटर , अभिषेक कुमार लाल एवं अन्य उपस्थित थे।
उक्त प्रशिक्षण में डॉक्टर सिंह अलोक कुमार द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तृत से बताया गया ,तथा डॉक्टर मनीष शेखर के द्वारा तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों एवं हानिकारक प्रभाव के बारे में बताया गया साथ ही सभी को कोटपा 2023 के बारे में भी बताया गया और यह भी बताया गया की अगर कोई ऐसा मरीज मिले जो तंबाकू का सेवन करता हो तो उन्हें काउंसलिंग कर तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करना है और तंबाकू मुक्त देवघर बनाने में जोर दिया गया । जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी –सह नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० कोषांग , डॉ मनोज कुमार गुप्ता द्वारा गैर- संचारी रोगों पर तम्बाकू का असर किस प्रकार पड़ता है यह विस्तृत से बताया गया तथा साथ ही प्रखंड में प्रशिक्षित आर०बीoएस०के० चिकित्सा पदाधिकारी , सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी,पी०एम० डब्लू०ओर एम० पी० डब्लू० के साथ टीम बनाकर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल प्रोग्राम करने का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे स्कूल के बच्चो को तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताना है, स्कूल को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करना ,तंबाकू से संबंधित क्विज/पेंटिंग प्रतियोगिता कराना है और पुरस्कृत करना है।
अंत में मौजूद सभी प्रशिक्षक एवं प्रतिभागियों द्वारा तंबाकू सेवन ना करने की शपथ ली गई।