कोडरमा: डीएवी में 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के बच्चों का विदाई समारोह
डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में 11वीं के बच्चों ने 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी विद्यालय की वैदिक परंपरा के अनुसार हवन से हुआ।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक एवं अमिता सिन्हा ने केक काटकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साक्षी,चंद्रिमा, रिया ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कृष्णा सुरेखा हार्दिक रंजन एवं उनके ग्रुप ने एक मनोरंजक गेम के द्वारा लोगों का खूब मनोरंजन किया । ग्यारहवीं के बच्चों ने बारहवीं के बच्चों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता करवाई जिसमें अर्पित कुमार विजेता बने। तन्मय और आर्यन ने कॉमेडी के द्वारा लोगों को खूब हंसाया। विष्णु गोविल, निशांत ,कृष भारती, ऋषि जैन ने सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। साक्षी एवं रिया ने अपने विद्यालयी जीवन से संबंधित यादों , अनुभवों को साझा किया एवं उसे भविष्य में संजोए रखने के लिए संकल्प लिया।
प्राचार्य ने विदाई समारोह के अवसर पर बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि अब आपको अपना कैरियर चुनने एवं अपने सपने को साकार करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। समय का सदुपयोग करते हुए कठोर परिश्रम ,अनुशासन, लगन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हुए सफलता के उच्चतम शिखर को प्राप्त करो। अपने जीवन को इतना सुदृढ़ ,सरल, सच्चरित्र एवं उदार बनाओ जिससे लोग तुम्हें एक आदर्श के रूप में जानें। कठिन से कठिन परिस्थितियों में समाधान खोजते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करना एक सफल छात्र का लक्षण होता है। वही छात्र जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है जो विषम से विषम परिस्थितियों में अडिग होकर चट्टान की तरह खड़ा रहे। जीवन में नए कीर्तिमान स्थापित करो। जब कभी भी किसी भी क्षेत्र में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा को प्राप्त करो तो अवश्य विद्यालय में आकर बच्चों का मार्गदर्शन करो। छात्रों को इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि शिक्षक बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ अनुशासन व संस्कार का पाठ पढ़ाकर उन्हें समय का पाबंद और जिम्मेदार व्यक्ति बनाते हैं। किसी भी छात्र के व्यक्तित्व का निर्माण उसकी आधारभूत शिक्षा से ही होता है। हम सभी ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आप सभी स्वस्थ ,समृद्ध और खुशहाल रहें ।जहां भी जाएं वहां उच्च पद एवं अपनी प्रतिष्ठा प्राप्त करें।प्राचार्य महोदय ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने एवं भावी जीवन में सकारात्मक सोच के साथ सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने बारहवीं विज्ञान वर्ग के प्रियांशु कुमार को मास्टर एवं बारहवीं वाणिज्य वर्ग की खुशी अग्रवाल को मिस डीएवी के खिताब से सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार ने दिया।