देवघर: बुजुर्गों को फूल भेंट कर मदर्स टच स्कूल ने मनाया ‘रोज डे’
देवघर के श्रीकांत रोड स्थित मदर्स टच स्कूल में आज रोज डे मनाया गया। उपर्युक्त अवसर पर स्कूल के बच्चो द्वारा परिसर में उगने वाले गुलाब फूल को बच्चों ने अपने बुजुर्गों को देकर भावनाएं व्यक्त की। यही नहीं निर्मल मिश्र, बेला बगान स्थित एक बुजुर्ग, जो साल भर गुलाब बगान में अपनी मेहनत और भावनाओं से विभिन्न तरह के गुलाब उगाते हैं। उनको और उनकी पीढ़ी के बुजुर्गों सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मानित करने के साथ साथ रोज बगीचे की मेहनत और फूलों का हमारे जीवन में महत्त्व पर कार्यशाला आयोजित की गई। इससे बच्चों को अपने दादा दादी एवम नाना नानी को गुलाब का फूल देने से भावनात्मक जुड़ाव महसूस हो और प्रकृति का महत्व समझ सके।
स्कूल की निदेशिका रूपाश्री ने कहा कि आज के दौर में आधुनिकता की अंधी दौड़ में रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती जा रही और पश्चिमी सभ्यता के कारण हमारी भारतीय संस्कृति दबती जा रही हैं। इसी को एक नया आयाम देकर अगर हम अपने बच्चों को अपनी भावनाओं और संस्कृति से जोड़ रख सकने में सफल हुए, ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही हमारी भारतीय संस्कृति सुरक्षित रहेगी।