देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जसीडीह बीएड कॉलेज में इग्नू ने चलाया नामांकन जागरूकता अभियान

आज दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए इग्नू के देवघर केंद्र के द्वारा जसीडीह बीएड कॉलेज में नामांकन जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवनीत कुमार, क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी सरथ चंद्र, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को दूरस्थ शिक्षा से संबंधित नई जानकारियां दी तथा इग्नू को अध्ययन के लिए सर्वोत्तम विश्वविद्यालय बताया।

क्षेत्रीय निदेशक पी.सरथ चंद्र ने कहा कि इग्नू में नामांकन करना, डिग्रियां प्राप्त करना सुलभ है क्योंकि लगभग सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन मोड में किए जा सकते हैं, केवल परीक्षाओं के लिए ही बाहर जाना पड़ता है।


सहायक क्षेत्रीय निदेशक सरोज कुमार मिश्र ने कहा कि इग्नू द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्रियां पूरी दुनिया में मान्य हैं।
उन्होंने कहा कि बीएड के विद्यार्थियों से संबंधित अनेक सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा और स्नातकोत्तर स्तर के कार्यक्रम इग्नू में उपलब्ध हैं।

प्राचार्य डॉ नवनीत कुमार ने कहा कि अब परंपरागत विश्वविद्यालय से बीएड अथवा किसी भी विषय से स्नातक कर रहे विद्यार्थी अगर चाहे तो इग्नू के माध्यम से उसी सत्र में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा स्तर के किसी भी कार्यक्रम की पढ़ाई कर सकते हैं।
डी एल एफ हिमांशु कुमार देव ने कहा कि इग्नू सतत अध्ययन का एक अच्छा विकल्प उपलब्ध कराता है। मंच संचालन शालिनी जयसवाल था धन्यवाद ज्ञापन रेबेका सोरेन ने किया।
इस अवसर पर व्याख्याता सोमा सिंघा, प्रेरणा कुमारी, मनजीत कुमार, सतीश चंद्र यादव, राघवेंद्र निषाद, प्रीतम अविनाश, रजनीकांत, रेबेका सोरेन, शालिनी जयसवाल, के के झा, सुनील कुमार तिवारी, वैभव कुमार, कन्हैया कुमार, संतोष पाठक, गंगा रजक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।