कोडरमा: डीएवी में छाई रेड – डे सेलिब्रेशन की ललिमा
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में किड्स ग्रुप कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के बच्चों ने रेड डे के मौके पर लाल रंग के पोशाक में बड़े ही अच्छे व प्यारे लग रहे थे।
रेड डे उत्सव के मध्यम से रंगो को सीखने की अद्भुत गतिविधि है जिससे बच्चों को प्राथमिक रंग लाल की अवधारणा को समझने में मदद मिलती है। इस अवसर पर कक्षाओं को लाल वस्तुओं से सजाया गया । इस अवसर पर बच्चे लाल रंग के भिन्न-भिन्न वस्तु बन कर सभी का दिल जीता ।
रुपाली एवं सुभद्रा रेड वेलवेट केक बनी, निलाक्षी मंगल ग्रह,
अनाया तहरीन डॉल बनीं, दर्शित लेडी बग, श्रीहन लाल मिर्च,
सानिध्या व रिषभ सपाइडर मैन, रौनित मोदी – टेडी, साम्भवी व अनमोल -आम, संगिनी व मयंक मशरूम, सौम्या रेड कैप्सिकम, सृष्टि रेड कार, अर्धक -अनार, अनुपम क्रैब, उज्ज्वल भारती लाल परी, अंशिका राज व सुहासिनी तितली बनकर सबको लुभाया तो वहीं समायरा, जयदीप, रसिक, आराध्या एवं अदिति एप्पल बनकर सबको स्वथ्य रहने की सीख दी। दक्ष, निहाल, सुहानी, समृद्धि, समर, रुहि, वैभवी युगांत एवं तृषा स्ट्रॉबेरी वन सबको खूब ललचाया । रूही, अथर्व अनन्या, विक्रांत व आकर्षित टमाटर बनकर सबको तंदुरुस्त रहने की सलाह दी ।
वेहान्त, विद्या, श्रेया बने ब्लड I सान्वी व अनिक दिल बनकर धड़के। काव्या, सृष्टि, सिमरन, अश्विनी एवं अभिप्सा गुलाब बन महके ।
इससे बच्चों में संज्ञात्मक कौशल का विकास होता है और वे रंगों के आधार पर वस्तुओं को छाँटने और वर्गीकृत करने में निपुणता प्राप्त करते हैं। इस तरह की एक्टिवीटी से बौद्धिक क्षमता का तेजी से विकास होता है, जो उनके भविष्य के लिए बेहतर साबित होता है।
इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने का श्रेय सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह, संध्या कुमारी, शिल्पी गुप्ता, वंदना दुबे, लक्की पाठक, लक्ष्मी कुमारी, महजबीं प्रवीण एवं कृति कुमारी को जाता है।