दुमका: झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न
दुमका: स्थानीय परिसदन में शनिवार को झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा दुमका जिला कमिटि विस्तार की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्रमंडलीय नेता वरूण कुमार एवं जिला परिषद् उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, गया प्रसाद साह सहित जय नारायण मंडल, दिव्यांशु कुमार, बुद्धदेव मंडल, राजकिशोर भगत, संजय जयसवाल, संजय मंडल, सुभाष मंडल, पंकज कुमार मंडल, नरेश साहा, अशोक कुमार गुप्ता, बब्बन खाँ, नासिर सहित दर्जनों पिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित थे ।
बैठक जिलाध्यक्ष श्री यादव ने जिला कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से संजय जायसवाल, बुद्धदेव मंडल, दिव्यांशु कुमार, जयनारायण मंडल, अशोक कुमार, पंकज मंडल, संजय मंडल, अब्दुल अफरोज, गोकुल बिहारी सेन बालमुकुन्द यादव, सुभाष मंडल, रामकुमार दर्वे, विकाश यादव , विकाश पाल, कलाम कादरी, विरु कुमार के चयन का घोषणा किये । साथ ही एक सप्ताह के अन्दर जिला कार्यकारिणी की बैठक कर जिला पदाधिकारियो का चयन किया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछड़ा वर्ग को जागरूक करने के उद्देश्य से पिछड़ा जागरण रथ यात्रा निकाला जाएगा जो दुमका जिला के सभी पिछड़ा गाँवों का भ्रमण कर पिछड़ा वर्ग को जागरूक किया जाएगा, चुँकि झारखंड में प्रायः सभी राजनैतिक दल सता में आए परन्तु किसी भी दल ने पिछड़ों को दुमका जिला में आरक्षण नही दिये जो पिछड़ो का संवैधानिक अधिकार है जिससे पिछड़ा वर्ग आहत होकर आगामी लोक सभा चुनाव में झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बेनर से प्रत्याशी उतारकर पिछड़ी जातियों का मत प्राप्त कर लोकसभा सदस्य जिताकर अपना अधिकार खुद लेगी।
रिपोर्ट- आलोक रंजन