दुमका: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अवैध रूप से पैकिंग मेटेरियल के साथ 105 लीटर रिफाइन खाद्य तेल किया बरामद
दुमका: जामा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर बिजली ऑफिस के समीप विजय भंडारी के घर में शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी किया। जिसमें 7 टिन में रखे 105 लीटर अवैध रिफाइन खाद्य तेल, गगन एक्टिव रिफाइन तेल कंपनी का रेपर भारी मात्रा में बरामद किया गया है। मौके पर मौजूद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नकली पैकेजिंग करके रिफाइन तेल को बेचा जा रहा था। छापेमारी के दौरान 7 टिन में 105 लीटर रिफाइन तेल, भारी मात्रा में गगन एक्टिव सोयाबीन रिफाइन आयल कंपनी का रेपर एवं 40 खाली टिन बरामद किया गया है। नकली तेल का सेम्पल उठाकर स्टेट लेबोरेट्री को भेजा जा रहा है। जामा थाना पुलिस की मदद से सभी सामानों को जब्त कर थाना लाया गया है। उक्त मकान के मालिक विजय भंडारी से पूछने पर उसने कोई भी जानकारी नहीं होने की बात पुलिस को बतायी। उसने बताया कि दुमका के एक आदमी को भाड़े पर एक माह पूर्व कमरा दिया था। जिसे वो नहीं पहचानता है और न ही उस आदमी का कोई आईडी उसके पास है। मकान मालिक को पूछताछ के लिये थाना लैस गया है।
गगन एक्टिव के प्रतिनिधि द्वारा किया गया प्राथमिकी। गगन एक्टिव के मालिक रंजीत कुमार सिंह ने मकान मालिक विजय भंडारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिली थी कि गगन एक्टिव का रेपर लगाकर जामा में रिफाइन तेल की अवैध कालाबजारी की जा रही है। जिसकी सूचना उन्होंने खाद्द सुरक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिसके तहत शनिवार को छापेमारी कर अवैध रूप से तेल की कालाबजारी करते पाया गया है। उन्होंने बताया कि विजय भंडारी गगन एक्टिव का कोई भी प्राधिकृत आदमी नहीं है। वह नकली तेल को गगन एक्टिव का रेपर लगाकर बाजार में बेचता था। कंपनी के प्रतिनिधि के आवेदन पर जामा थाना पुलिस ने ट्रेड मार्क 1999 के अधिनियम के तहत धारा 103/104 एवं कॉपी राइट अधिनियम 1957 के धारा 63/65 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे