दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: धूमधाम से मनाया गया माघ पूजा

दुमका: शहर के दिसोम जाहेर थान में रविवार को दिसोम नायकी बाबा सीताराम सोरेन के नेतृत्व में माघ पूजा संपन्न हुई। इस पूजा में सम्मिलित होने के लिए संथाल परगना के विभिन्न हिस्सों से मरांग बुरू अनुयाई शामिल हुए। तत्पश्चात पूजा में बलि के रूप में दी गई मुर्गा का खिचड़ी बना कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया।
पूजा पद्धति समाप्त होने के बाद सभी लोग दिसोम मांझी थान के प्रांगण में आए। जहां दिसोम मांझी बाबा विशाल मरांडी के अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मांझी बाबा विशाल मरांडी ने अपने एक साल का कार्यकाल बखूबी निभाते हुए अपने पूरे साल की कार्यों को बताया। साथ ही अपने सहयोगी पद धारियों तथा बैठक में मौजूद सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए ऐसे ही समाज के उत्थान के लिए नि:स्वार्थ भाव से आगे भी ऐसे ही मिलजुल कर कार्य करने को कहा। इस माघ पूजा के साथ ही मांझी बाबा का कार्यकाल तथा उनके सहयोगी सभी पद धारियों का पद भी स्वताः मांझी के साथ ही समाप्त हो गई। साथ ही बैठक में पुनः नए सिरे से इस साल के नए पद धारियों का चुवाव आगामी 25 फरवरी, 2024 की तिथि घोषणा की गई। इस बैठक में संथाल परगना के सभी मरांग बुरु अनुयाई व आतो मोड़ें होड़ कु आवश्यक रूप से शामिल होने को आग्रह किया तथा नए सिरे से नए मांझी और उनके सहयोगी पद धारियों का चुनाव में अपना भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
इस बैठक में टेकलाल मरांडी, सुरेशचंद्र सोरेन, सुशील मरांडी, बिनिलाल टुडू, प्रेम हांसदा, बादल चंद्र हांसदा, स्टेनली हेंब्रम, बिमल हेंब्रम, लयेंदो मुर्मू, सुनील मरांडी, अमीन बास्के, रघुनाथ हांसदा, शिव मरांडी, चुंडा मुर्मू, श्यामलाल हेंब्रम आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan