देवघर (शहर परिक्रमा)

भारत विकास परिषद देवघर शाखा झारखण्ड की सर्वश्रेष्ठ शाखा बनी

आज 3 मार्च को भारत विकास परिषद के उत्तर झारखंड प्रांत की प्रांतीय परिषद की बैठक आईएसएम धनबाद के गोल्डन जुबली ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। प्रांतीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष, आईएसएम के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने किया। वार्षिक आमसभा में प्रांतीय महासचिव राम प्रवेश पांडेय ने सत्र 2023-24 का प्रतिवेदन रखते हुए ओजस्वितापूर्ण वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि परिषद के नए बने उत्तर झारखंड प्रांत जिसमें 12 जिले के 13 शाखाएं कार्यरत है, पहले ही वर्ष में पूरे राष्ट्र में अपने कार्यक्रमों से उत्कृष्ट पहचान बनाने में कामयाब हुई है। इससे पूर्व अध्यक्ष प्रो. धीरज कुमार ने सभी 12 जिलों की विभिन्न शाखाओं से आए प्रतिनिधियों का अपने संबोधन में स्वागत किया तथा सभी शाखाओं के कार्यक्रमों की प्रशंसा की। प्रांतीय अध्यक्ष और महासचिव ने देवघर, झुमरी तिलैया, हजारीबाग और धनबाद मुख्य शाखा के कार्यक्रमों को उल्लेखनीय और अनुकरणीय बताया।
प्रांतीय परिषद की बैठक में सभी शाखाओं के अध्यक्ष या सचिव ने अपनी शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। देवघर शाखा की ओर से अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने प्रभावपूर्ण तरीके से विस्तृत प्रतिवेदन पेश किया जिसमें सत्र 2023-24 में शाखा द्वारा किए गए कार्यक्रमों – बाल संस्कार शिविर, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, राष्ट्रीय महिला दिवस पर एनीमिया कैंप, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, तुलसी पूजन, परिषद का स्थापना दिवस, अपनी शाखा के आतिथ्य में प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन आदि पर प्रकाश डाला और मार्च महीने के प्रस्तावित कार्यक्रमों को बताया।


प्रांतीय परिषद ने शाखाओं के कार्यक्रम, नियमित बैठकों और प्रांतीय तथा राष्ट्रीय निर्देशों के अनुपालन में देवघर शाखा को सत्र 23-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा का खिताब दिया। वहीं हजारीबाग शाखा द्वितीय एवं धनबाद मुख्य शाखा तीसरे स्थान पर रहे।
प्रांतीय परिषद की आमसभा की बैठक के दूसरे सत्र में सत्र 2024-25 के लिए वर्तमान महासचिव झुमरीतिलैया के श्री राम प्रवेश पांडेय नए प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए तथा श्री संतोष शर्मा महासचिव एवं अश्विनी तिवारी वित्तसचिव चुने गए।
प्रांतीय परिषद की बैठक में देवघर शाखा से अध्यक्ष आलोक मल्लिक और वित्तसचिव रणजीत बरनवाल ने भाग लिया।