देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: डीएवी, भण्डारकोला में प्राचार्य – अभिभावक बैठक आयोजित

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला में रविवार दिनांक 03 मार्च को कक्षा दसवीं के अभिभावकों के साथ प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बैठक किया। इस द्विपक्षीय संवाद में अच्छी संख्या में मौजूद अभिभावकों का प्राचार्य ने अभिवादन किया और धन्यवाद दिया। बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए प्राचार्य ने किए जाने वाले कार्य और संकल्प को अभिभावकों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मैं अकादमिक स्तर और अनुशासन को जीरो टॉलरेंस के साथ ऊँचा करने के लिए संकल्पित हूँ। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। आगामी शैक्ष‌णिक सत्र में बच्चों की उपस्थिति पर हमारा विशेष ध्यान रहेगा। सीबीएसई के नियमानुसार कम से कम 75% उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने का विजन लेकर मैं इस विद्यालय में आया हूँ और इस मिशन में अभिभावक, विद्यार्थी और विद्यालय परिवार की एकजुटता से यह निश्चित रूप से पूर्ण होगा। अभिभावकों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक स्तर का विकास, स्पोकन इंगलिश का वातावरण, सह पाठ्यचर्चा गतिविधि, खेल कूद, विदेशी भाषाओं का ज्ञान, रेमेडियल कलास, आधुनिक तकनीकी ज्ञान आदि की रूपरेखा तैयार हो चुकी है जो कि आने वाले सत्र में अपना मूर्त रूप लेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बाद अपने बच्चों पर निगरानी रखते हुए उन्हें सकारात्मक पथ पर चलने को प्रेरित करें। बच्चों की हरेक प्रकार की समस्या को दूर करने का दायित्व मैं लेता हूँ। दसवीं के बाद बच्चे के अन्दर भटकाव नहीं आए, इसके लिए अभिभावकों को जागरूक रहने की जरूरत है। इस समय बच्चों का अभिभावकों के पास रहना ज्यादा जरूरी होता है। मैं अपने विद्यालय के पठन-पाठन के माध्यम से उनके पलायन को रोकने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि मेरे पढाए हुए बच्चे देश-विदेश में अच्छे पदों पर स्थापित हैं। यदि जरूरत पड़ी तो मैं अपने विद्यालय के बच्चों की काउंसलिंग उनसे भी करवाऊँगा और सभी विषयों के संकाय को मजबूत और दुरुस्त करूँगा।
धन्यवाद ज्ञापन डा. आर. के. सिन्हा ने दिया। इस अवसर पर एस एन झा,नितेश दुबे, धीरज कुमार,संदीप सांडिल्य, मुकेश झा,सन्निवा पाटंडी,अभिषेक सूर्य, सीमांत दत्ता, सी के पंडित, विजेन्द्र रंजन, एन के सिन्हा के अलावा अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।