कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया होली मिलन समारोह

डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने होली के पावन पर्व पर आपसी प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर संगीत शिक्षक धर्मेंद्र पाठक एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने होली गीत जाकर होली का जश्न मनाया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह होली का त्यौहार आप सभी लोगों के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। इस त्यौहार को हमें आपसी प्रेम एवं सौहार्द्र के साथ आपसी वैमनस्यता भुलाकर मनाना चाहिए। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। यह बसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है ।प्रकृति में जीवन की नवीनीकरण का भी प्रतिनिधि करता है। अपनी सांस्कृतिक एवं पारंपरिक मान्यताओं के कारण प्राचीन काल से यह त्योहार मनाया जाता रहा है ।इस दिन सभी लोग सारे गिले-शिकवे मिटा कर दोस्ती की नई शुरुआत करते हैं।रंगों का यह पवित्र त्यौहार नव वर्ष में सभी के जीवन में आनंद एवं खुशियां प्रदान करे।