दुमका (शहर परिक्रमा)

17वें झारखंड स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का विजेता बना रांची

देवघर: 17वें झारखंड स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें ओवरऑल विजेता रांची बना एवं ओवरऑल उपविजेता बोकारो बना है। वही मेजबान टीम देवघर को कुल 9 पदक मिले जिसमे 1 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक है।
इस दौरान जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने बताया इस तरह का आयोजन जिला के खिलाडियों के लिए वरदान है। इससे हमेशा कुछ सीखने का मौका मिलता है। इसका अगला इवेंट कुमैठा में सिंथेटिक ट्रेक पर राष्ट्रीय स्तर का होगा।
मौके पर धन्यवाद भाषण सचिव मनोज मिश्र द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा की ये देवघर के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा है। साथ ही उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए तकनीकी पदाधिकारी को बधाई दिया है।
जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने कहा की देवघर के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखनें का मौका मिला और जिला को 9 मेडल मिले। हम समय-समय पर जिलास्तरीय कैंप लगाकर खिलाडियों को कोच के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। अगली बार हम और जायदा मेडल लेकर आएंगे।
इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत मोमेंटो और शॉल देकर स्वागत किया गया।
मौके पर अतिथि के रूप मे इस चैंपियनशिप के स्पॉन्सर केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर सुशील पांडेय, जिला ओलंपिक संघ के सचिव चंदना झा, जिला खेल पदाधिकारी संतोष यादव, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिव कुमार पांडेय, जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, सुरेश साह, प्रभाकर शांडिल्य, रवि केशरी, सचिव मनोज मिश्र, दीपक कुमार, गौरव कुमार, राहुल, राजकुमार, चंदन कुमार, रविकेश कुमार, सैफ, रजनी कुमारी, रंजन, आलोक सिंह, बंटी नंदन, मुन्ना , सरफराज, योगेश, कुंदन, रंजन उपस्थित थे।