इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं सेंट जॉन्स एंबुलेंस द्वारा तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन कार्यक्रम आयोजित
देवघर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं संत जॉन्स एम्बुलेंस द्वारा एम्स देवघर एवं एयरपोर्ट देवघर में दो पाली में तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दोनों जगहों के लगभग 96 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मौके पर जानकारी देते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया की वर्तमान समय में कोई भी मनुष्य और कभी भी किसी दुर्घटना या किसी रोग से ग्रसित हो सकता है। पीड़ित को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचने के दरमियान उसकी स्थिति ना बिगड़े और उसे उसी वक्त इस चीज के लिए क्या सामान्य उपचार या किन-किन वस्तुओं का इस्तेमाल करके हम उसके हालात को बिगड़ने से रोक इसे ही प्राथमिक उपचार कहा जाता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रेड क्रॉस द्वारा पहली बार देवघर में ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स प्रबंधन और एयरपोर्ट प्रबंधन का बढ़ चढ़कर सहयोग मिला और सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करते हुए प्रथम दिन प्रशिक्षण प्राप्त किया। आने वाले समय में यह प्रशिक्षण प्रत्येक माह आयोजन किया जाने का विचार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
मौके पर विषय प्रवेश करते हुए सेंट जॉन्स एंबुलेंस के नोडल पदाधिकारी एन बी चैटर्जी ने बताया की किसी रोग के होने या चोट लगने पर किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है उसे प्राथमिक चिकित्सा कहते हैं। इसका उद्देश्य कम से कम साधनों में इतनी व्यवस्था करना होता है कि चोटग्रस्त व्यक्ति को सम्यक इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो। अतः प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित व्यक्तिओं द्वारा कम से कम साधनों में किया गया सरल उपचार है।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास इकाई के समन्वयक नरेंद्र झा ने बताया की वर्तमान समय में प्राथमिक उपचार की जानकारी अनिवार्य रूप से हर व्यक्ति को होना आवश्यक है। इसीलिए देवघर में हम लोगों ने पहल करते हुए पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें यहां के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम में अपनी अभिरुचि जताई और आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम माह में एक बार जरूर आयोजित किए जाएंगे।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास इकाई के समन्वयक मयंक राय ने बताया की प्राथमिक चिकित्सा वह है जिसे हम किसी भी बीमार या घायल व्यक्ति को दी जाने वाली तत्काल चिकित्सा सहायता कहते हैं, बीमारी की गंभीरता के बावजूद, चिकित्सा सहायता या एम्बुलेंस आने तक किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए। स्थिति को बदतर होने से रोकने और घायल व्यक्ति को शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता करने के लिए यह महत्वपूर्ण है।
सेंट जॉन्स एंबुलेंस के सहायक कमिश्नर अमृत लाल ने बताया की किसी की जान बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा एक एहम कदम हो सकता है। प्राथमिक चिकित्सा को अंग्रेजी में फर्स्ट ऐड कहा जाता है। एक्सीडेंट या चोट लगने के बाद तुरंत फर्स्ट ऐड देने से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्राथमिक चिकित्सा में सामान्य चोट के लिए पट्टी करना से लेकर सीपीआर (CPR) देने की प्रक्रिया तक शामिल हो सकती हैं। हर व्यक्ति को फर्स्ट ऐड देना आना चाहिए ताकि वह ज़रूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सके।
सेंट जॉन्स एंबुलेंस के प्रशिक्षक शशांक कुणाल ने बताया की चोट लगने के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से पहले किए जाने वाले सहायक इलाज को प्राथमिक चिकित्सा या फर्स्ट ऐड कहते हैं। बीमार व्यक्ति की स्थिति को सुधारने के लिए भी फर्स्ट ऐड का प्रयोग किया जाता है। फर्स्ट ऐड पूर्ण चिकित्सा नहीं होती, लेकिन इससे अस्पताल ले जाने के लिए रोगी की स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। अस्पताल ले जाते समय या मदद का इंतज़ार करते समय किसी व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने से उसकी जान बच सकती है।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने बताया की इस प्रशिक्षण आयोजन के हेतु हम विशेष तौर पर एम्स देवघर एवं एयरपोर्ट देवघर के सभी पदाधिकारी को विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं, जिनके सकारात्मक पहल एवं प्रयास से हम लोग इस आयोजन को करने में सफल हुए। पूरी रेड क्रॉस टीम की तत्परता एवं सहयोग के कारण हम लोग प्रत्येक प्रशिक्षण आर्थियों का पंजीयन करने में सफल हुए। एम्स कर्मचारी नीतीश सिंह राजपूत का उनके सराहनीय पहल हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार हम आप सभी कोई आश्वासन देते हैं की आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित किए जाते रहेंगे, जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, अर्चना भगत, डॉ नीतू झुनझुनवाला, नरेंद्र झा, रेनू सिंह, सहित सैकड़ो प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।