देवघर: इनरव्हील क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
इनरव्हील क्लब देवघर ने होली के पावन व रंगीन अवसर पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे क्लब के सदस्याएँ बहुत ही उत्साह एवं खुशी के साथ भागीदार बनी। समारोह की शुरुआत में क्लब की सदस्य प्रोफेसर नीलिमा सिन्हा का सम्मान किया गया जो कि हाल ही में देवघर ए.एस कॉलेज की नवनियुक्त प्राचार्य बनी हैं ।
क्लब अध्यक्ष सारिका साह ने उनको अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उसके बाद तपोवन के नजदीक कटवन गांव निवासी कृष्ण कुमार को एक ट्राई साइकिल दिया गया क्योंकि उनका एक पाव काम नहीं करता और उन्हें चलने के लिए लाठी का सहारा लेना पड़ता है वह दूर हो सके।
कहते हैं होली खुशियों को बांटने का त्यौहार है इसीलिए इनर व्हील क्लब ने कृष्ण कुमार के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की ।होली मिलन कार्यक्रम पीपी रेखा सिंघानिया के आवास पर आयोजित की गई । तत्पश्चात भगवान श्री कृष्णा जो की होली के आराध्य देव हैं उनको सभी सदस्यों ने बारी-बारी से गुलाल चढ़ाकर होली की शुरुआत की । सभी सदस्य एक दूसरे को गुलाल लगाते रहे और नृत्य – संगीत का आनंद लेते रहे। इसी बीच कोषाध्यक्ष सीमा मुंद्रा के द्वारा एक गेम का आयोजन किया जिसमें विजेताओं को सुंदर-सुंदर उपहार मिले। सदस्यों ने आपस में होली के लजीज पकवानों का लुफ्त भी उठाया और ढोल की थाप व गाने के ताल से ताल मिलाते हुए खूब झूमे। अंत में सबने एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाइयां व शुभकामनाएं दी ।
अध्यक्ष ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें रंग ,रस और रूप की व्याख्या की जाती है। होली के दिन समूचे समुदाय में खुशियों का माहौल रहता है,। सभी एक दूसरे के साथ प्रेम व खुशी का संदेश बांटते हैं ।
मौके पर क्लब की सदस्य रूपा छावछारिया, रेखा सिंघानिया ,रश्मि रंजन झा, डॉक्टर मंजू बैंकर ,रीता चौरसिया, गुंजन भगत ,श्वेता केसरी, बेबी रोमा ,जूही कुमारी, रंजना मुंद्रा, करुणा, कंचन , सोनिका चौधरी आदि उपस्थित थी।
उक्त जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी कंचन मूर्ति साह ने दिया