दुमका: मतदाता जागरूकता को लेकर बीडीओ ने किया बैठक
जामा प्रखंड के विकास भवन में शनिवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. विवेक किशोर ने मतदाता जागरुकता को लेकर दो पाली में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया, एएनएम, जल सहिया, सहिया, वार्ड सदस्य, संयोजिका, कृषक मित्र के साथ बैठक किया। बैठक में लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्गत अधिसूचना के संबंध में विस्तार से बताया गया। सभी को अपने अपने क्षेत्र में निर्भिक होकर वोट डालने व डलवाने को कहा गया। इसके लिए सभी बुथ के मतदाताओं को जागरुक करते हुए किसी प्रकार के लोभ लालच में न आकर मतदान कराना है। दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है, जिसमें स्वच्छ एवं शांति पुर्ण चुनाव कराने में सभी का सहयोग आवश्यक है।
बैठक में अशोक गुप्ता, हरगोरी राउत, सुमित कुमार, महादेव टुडु, संतोष पुजहर, बसंती मुर्मू, राजीव पंजियारा, प्रमोद कुमार, विकास भुंई, सुबोध लायक, रोहित कुमार, मनोज कुमार साह सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे