देवघर: अंबेडकर विचार मंच द्वारा बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
अंबेडकर विचार मंच के द्वारा देश के संविधान रचयिता देश रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती पर ठाढ़ीदुलमपुर मुख्य चौक पर बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव तथा भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने संयुक्त रूप से किया। प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और नमन किया। अतिथियों द्वारा जयंती पर केक भी काटा गया। विधायक प्रदीप यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने देश को आजादी दिलाने के साथ स्वतंत्र भारत को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लाने के लिए एक सुंदर संविधान दिया। जिसमें सभी जाति, धर्मों, समुदाय के लोगों को समुचित स्थान दिया है। संविधान में हमें मौलिक अधिकार भी दिया, अभिव्यक्ति की आजादी दी। समाज के विषमता को पाटने के लिए आरक्षण व्यवस्था की। दलितों, शोषितों, पिड़ितों, पिछड़ों, गरीबों के सुरक्षा एवं विकास के लिए जो मार्ग हमें बाबा साहब ने दिया उस मार्ग को अपनाए रखने की जरूरत है। समाज को बांटने वाले लोगों के बीच आज इस संविधान को बदलने की बात हो रही है, आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र चल रहा है। इससे सजग और सावधान रहने की जरूरत है। बाबा साहब के मार्ग पर चलने वाले को आगे बढ़ाने में हमें कोई चुक नहीं करनी चाहिए। पुरी चट्टानी एकता के साथ फिरका परस्त लोगों के मनसूबे पर पानी फेर देना है।
इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान रंजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री सदस्य एवं कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, भूतनाथ यादव,टिंकू दास, कुमार विनायक ने भी बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में श्याम रंजन, नंदनी कुमारी, बी.के. आनंद, संतोष दास, राहुल राज, सुनील दास, रविंदर यादव, रोहित दास, पिंटू मंडल, हेमंत चौधरी, मंटू चौधरी, कृष्णा यादव, बिनोद पंडित, पवन चौधरी, टिंकू महथा, ऋषि राज, रामविलास, रंजीत प्रसाद, बिक्कू दास, दिलीप यादव, पंचानन दास, ऋषि दास, मंजू देवी, पुनम देवी, ललीता देवी, प्रेमलता देवी, निशा राज, प्राची, पुनम देवी, छोटू दास, नीरज कुमार आदि दर्जनों मौजूद थे।