देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं के लिए 10 अप्रैल से 04 मई तक किया जा रहा विशेष कैम्प का आयोजन

जिले के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं को घर-घर जाकर बीएलओ के माध्यम से 25 अप्रैल तक मतदाता सूची से जोड़ा जा रहा है, जिसके पश्चात बूथों पर होगा कैम्प का आयोजन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदाता सूची से जोड़ने के उदेश्य से 10 अप्रैल से 04 मई तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 25 अप्रैल तक बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाताओं से फॉर्म 06 भरकर प्राप्त कर रहे है। साथ ही जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा लगातार चल रहे विशेष कैम्प का अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि विशेष कैम्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके।

इसके अलावा 10 अप्रैल 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विशेष कैम्प के तहत 13 मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2268, 14 सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1298 एवं 15 देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1509 ऑफ कुल 5075 फॉर्म 06 घर-घर जाकर प्राप्त किए गए। ऐसे में सभी मतदाताओं से आग्रह है कि बीएलओ जब आपके घर जाए तो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है वो फॉर्म 06 भरकर एक फोटो, उम्र प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ के साथ जमा कर सकते है, ताकि छुटे हुए मतदाता को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। साथ ही ऑफलाइन फॉर्म जमा करने के अलावा आनलाईन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी किया जा सकता है। इसके अलावा 26 अप्रैल से 04 मई तक सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर फॉर्म 06 के माध्यम से नये मतदाताओं का आवेदन प्राप्त करेंगे।