दुमका: नवनामांकित छात्रों का विद्यालय परिवार ने किया अभिनन्दन
दुमका: उत्कृष्ट विद्यालय डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका में प्रवेशोत्सव के माध्यम से सोमवार को कक्षा 06, कक्षा 08 एवं कक्षा 09 के नवनामांकित छात्रों का विद्यालय परिवार द्वारा अभिनन्दन किया गया। विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा सभी नवनामांकित छात्रों को तिलक लगाकर विद्यालय परिवार में स्वागत किया गया।
मौके पर उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को विद्यालय में स्वागत करते हुए प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। श्री बब्बन ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना एवं इसको धरातल पर तेजी से उतारना आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में एक युगांतकारी कदम है। आज आमजनों के बच्चे भी उत्कृष्ट विद्यालय में निःशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने अभिभावकों एवं नवनामांकित छात्रों को विद्यालय के दिशानिर्देशों को समझाते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों के मार्गदर्शन चाहिए।
पूर्व प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने कहा कि प्लस टू जिला स्कूल की एक गरिमा है। इस ऐतिहासिक विद्यालय की गरिमा को कालजयी बनाने में सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग की जरूरत है। श्री झा ने कहा कि इस उत्कृष्ट विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध है जरूरत है उन संसाधनों के उचित उपयोग की।
इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है। नए शैक्षणिक सत्र में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को टीम भावना से कार्य करते हुए विद्यालय एवं यहाँ के छात्रों के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा, ताकि यह विद्यालय राज्य स्तर पर ऊपरी पायदान पर स्थापित हो सके।धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने किया। सभी का धन्यवाद करते हुए श्री राजहंस ने कहा कि जबतक सभी लोग टीम भावना से कार्य नही करेंगे तबतक उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल एवं बेहतर विद्यालय प्रबंधन की परिकल्पना करना बेमानी होगी। सोमवार को ही विद्यालय के खेल के मैदान में आम चुनाव के स्वीप कोषांग के दिशानिर्देश में आमलोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार एवं प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मतों को प्रयोग करने के लिए दुमकावासियो से जोरदार अपील की।
मौके पर विद्यालय परिवार के संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, संजय कुमार सिन्हा,रूपेश कुमार झा, रामप्रसाद यादव, निवास रजक, शिवराम सिमोन टुडू, लखी टुडू, अर्चना कुमारी, प्रकाश कुमार घोष, विद्यासुन्दर नंदी, अनन्या बनर्जी, सुशीला किस्कू, अंजू एलिना किस्कू, दिलीप कुमार, राजेश कुमार साह, सुचरिता मित्रा, आराधना कुमारी, पवन कुमार, स्वीटी मराण्डी, सुबोध कुमार मण्डल, सपना हेम्ब्रम एवं अशोक कुमार के अलावे विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन