दुमका (शहर परिक्रमा)

नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर बाहली के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी: जनसंपर्क पदाधिकारी

दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. दीपक कुमार दास ने बताया कि
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका चल रही नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर बाहली में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह में शुरू होने की सम्भावन है।
ज्ञात हो विश्वविद्यालय ने कुल 273 नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए 5 मार्च 2024 को एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के तहत 6 से 20 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। निर्धारित अंतिम तिथि तक विभिन्न विषयों में कुल 2977 अभियार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सभी आवेदनों की प्रारंभिक जाँच विश्वविद्यालय स्तर पर गठित कमिटी द्वारा कर लिया गया है। कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवेदकों का एकेडमिक स्कोर निर्धारित कर विश्वविद्यालय का वेबसाइट पर आपति के लिए अपलोड किया गया था। आपति करने की तिथि भी अब संपन्न हो चूका है। अब विश्वविद्यालय झारखण्ड सरकार के उच्च एवं तकनिकी शिक्षा विभाग, राँची द्वारा अधिसूचित यूजीसी नियमावली 2018 के आनुसार कुल रिक्तियों का 5 गुना आवेदकों को शोर्टलिस्ट करेगी और उन सभी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए विश्वविद्यालय बुलाया जायेगा, तत्पश्चात डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उपस्तिथ आवेदकों में से तीन गुना आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। बहुत जल्द विश्विध्यालय का आधिकारिक वेबसाइट पर शोर्टलिस्ट हुए आवेदकों की सूची और विषयवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि सम्बंधित अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी।
यहाँ बता दें उक्त बाहली विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन और झारखण्ड सरकार के उच्च एवं तकनिकी शिक्षा विभाग से प्राप्त आदेश के आलोक में की जा रही है। इस नियुक्ति के लिए विज्ञापन सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध झारखण्ड सरकार के उच्च एवं तकनिकी शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित रोस्टर के आधार की जा रही है। यह नियुक्ति विश्विध्यालय द्वारा झारखण्ड सरकार के उच्च एवं तकनिकी शिक्षा विभाग, राँची द्वारा अधिसूचित यूजीसी नियमावली 2018 के आनुसार की जा रही है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन