देवघर: गोड्डा महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने हार के बावजूद जनता के प्रति जताया आभार
लोकसभा आम चुनाव, 2024 समाप्त हो चूका है। राजनितिक पार्टियां अब सरकार गठन हेतु जोड़ तोड़ की कोशिश में हैं। वहीं विजयी और हारे हुए प्रत्याशी चुनाव नतीजे के पश्चात अब आमजन के प्रति आभार भी प्रकट कर रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को देवघर में प्रेस से मुखातिब होते हुए इंडिया महागठबंधन गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि हम जनता के निर्णय का सम्मान करते हुए उनका धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि आप लोगों ने चुनाव परिणाम देखा, हमें जनता ने पांच लाख तैरानबे हजार मतदाताओं ने अपना बहुमूल्य मत दिए, जो पिछले चुनाव से डेढ़ लाख मत ज्यादा है। पिछली बार 37% मतदाताओं ने मुझे पसंद किया था, इस बार बढ़कर 42 प्रतिशत मतदाताओं ने हमें चाहा। इसके लिए उनका कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं। हमने तथा हमारे घटक दलों के सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की,तन मन से लगकर अपने मुद्दों पर लड़ा, जिसे मुद्दे को देश ही नहीं यहां के भी लोगों ने काफी पसंद किया, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, स्थानीयता,संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा,महिला सशक्तिकरण आदि कई मुद्दे हैं जिसको आम जनता ने स्वीकार करते हुए हमें वोट किया।
हम लोगों ने गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार, अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वोटरों को एकजुट और गोलबंद किया, अपना फसल उगाई परन्तु थोड़ी चुक के कारण चौकीदारी ठीक से नहीं कर पाए और अंत में चोर हमारा वोट चुरा लिया,फसल काट लिया। इस चुनाव में जन बल पर धनबल भारी पड़ा। चुनाव हारते देख हमारे वोटरों को चिन्हित करके गांव,कस्बे,टोले और मोहल्ले में एक रणनीति तहत उसे अपने और लाने का प्रयास धनबल के सहारे किया। पहली बार इंडिया महागठबंधन के कांग्रेस,झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले,आप, तृणमूल कांग्रेस आदि तमाम घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी जोश खरोश से इस चुनाव को लड़ा, अपनी पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन हम थोड़ी सी चुक के कारण जीत के मुहाने से फिसल गए। इसके लिए पंचायत से लेकर प्रदेश के सभी नेता धन्यवाद के पात्र हैं। साथ ही मीडिया बंधुओं का हम आभार प्रकट करते हैं, जिनके सहयोग से हमारी आवाज को दूर-दूर तक पहुंचने का काम किया। जहां एक तरफ अरबपति तथा दूसरी तरफ एक लखपति भी नहीं के बीच चुनाव था। हमारी बातों को आपने तब्बजो दिया, इसके लिए आप सभी का शुक्रगुजार हूॅं।
हमारी लड़ाई और हमारा संघर्ष पूर्ववत जारी रहेगा और हम सभी मिलकर आगे काम करते रहेंगें।
ईडी के छापे के संभाल पर जबाब देते हुए कहा कि ईडी का छापा कहीं ना कहीं चुनाव को प्रभावित कर हमें सहयोग करने वाले को कमजोर करने के लिए किया गया है। चुनाव के बीच में हमारे लोकसभा के दो मंत्री पर झूठी अफवाह फैलाकर उन्हें डराया गया है। इसके लिए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज किया गया है ।चुनाव आयोग कोई इस पर संज्ञान लेनी चाहिए।
इतनी बड़ी हार पर उन्होंने कहा कि जो भी चूक हुई है, आगे हम बारीकी से इसका अध्ययन करेंगें ,हर कमी को सूक्ष्मता से देखेंगें, उसके बाद ही हम इस पर कुछ कह सकते हैं। अभी ऐसा कुछ नहीं दिखा है।
आगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव से आगामी विधानसभा पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। पिछली बार मात्र हमारे पास दो सांसद थे और हमने पूर्ण बहुमत से राज्य में सरकार बनाई। इस बार तो हमारे पास आज अधिक सांसद हैं। पौड़ेयाहाट में पिछड़ने के जवाब पर उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी वहां से हम कुछ पीछे थे। लेकिन वहीं विधानसभा चुनाव में हमें भारी मतों से जीत दर्ज हुई। ऐसी छोटी-मोटी बातें होती रहती है। लोकसभा का चुनाव क्षेत्र बड़ा होने के कारण हम अपने विधानसभा के अलावे सभी विधानसभा में पर्याप्त समय नहीं दे पाए, जिस कारण ऐसी कमी देखी जाती है।
उन्होंने उपस्थित नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को भी उनके मेहनत एवं संघर्ष पर कहा कि आप सभी पूरी मुस्तैदी से लड़े हैं और आगे भी इसी हौंसले एवं जज्बे के साथ अपने मुद्दों पर लड़ाई जारी रखेंगें।
प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, सीपीआई माले नेत्री गीता मंडल,झामुमो के अजय नारायण मिश्रा,सीपीआई के अर्जुन यादव,नागेश्वर सिंह, प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,सूरज झा,भूतनाथ यादव,सुधीर दास,मणिकांत यादव,नगर अध्यक्ष रवि केसरी,राहुल सिंह,मकसूद आलम,सौरव दास, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव, रामाकांत कुमार,रंजीत प्रधान, गणेश दास,सिराज अंसारी, कृष्णा यादव,महेंद्र यादव, सुरेश गौरव,नरेश यादव, त्रिपुरारी यादव,गुलाब यादव, हेमंत चौधरी,विकास राउत,अनिल यादव,अरुण यादव, दिलीप यादव, नरेश यादव मुखिया, सत्यनारायण दास,श्री कांत यादव,चंदन, राजकमल, रामकृष्ण पासवान, नागेंद्र कुशवाहा, रवि बर्मा, कुमार बाबा,अश्विनी सिंह, प्रकाश यादव,बिनोद यादव, अनिल मरांडी, आदर्श केशरी,प्रितम भारद्वाज, निरंजन राणा, दिवाकर चौधरी, देवकांत यादव आदि सैकड़ों मौजूद थे।