दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पक्की सड़क एवं रेलवे हाल्ट बनाने हेतु सांसद नलिन सोरेन को सौंपा गया मांगपत्र

जामा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तपसी पंचायत के अगोईया करेइया एवं बेहिता गांव में पक्की सड़क के निर्माण एवं बाघझोपा गांव में रेलवे हाल्ट बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को वार्ड सदस्य ललित कुमार यादव एवं पंचायत स्वयंसेवक संतोष कुमार ने दुमका लोकसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के नवनिर्वाचित सांसद नलिन सोरेन से मिलकर मांग पत्र सौंपा। इसके पूर्व वार्ड सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद श्री सोरेन को जीत की शुभकामनाएं दी।
वार्ड सदस्य ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से उन्हें मांग पत्र सौंपने के लिए अधिकृत किया गया है ताकि ग्रामीणों की बात सांसद नलिन सोरेन तक पहुंचायी जा सके। उन्होंने कहा कि आवेदन सौंपने के पश्चात झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद श्री सोरेन ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। कार्य की स्वीकृति चुनाव पूर्व मिल चुकी है। विभाग से संपर्क स्थापित कर सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी।
बता दें कि आजादी के बाद से अब तक तपसी पंचायत के अगोईया, करेहिया एवं बहीता गांव में पक्की सड़क नहीं बनने से ग्रामीण उपेक्षित महसूस कर रहे हैं एवं तीनों गांव के ग्रामीणों ने नाराज होकर इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। लेकिन प्रशासन द्वारा समझाने बुझाने पर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का कार्यक्रम रोक दिया और प्रशासन के अश्वासन पर मतदान में हिस्सा लिया था।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे