देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: श्री यथार्थ परमार्थ सेवा समिति द्वारा भोजन वितरण

श्री यथार्थ परमार्थ सेवा समिति द्वारा सावन महिना के प्रथम सोमवारी को असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच ऋषि कुमार की उपस्थिति में बैजनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण किया गया। मौके पर काजल कुमार, अजय कुमार, देवनारायण यादव समेत स्टेशन पर उपस्थित पुलिस कर्मियों का विषेश सहयोग रहा। समिति द्वारा देश के दस प्रांतों में धर्मशास्त्र की शिक्षा निःशुल्क दी जा रही है। मानव कल्याण हेतु प्रत्येक गांव में धर्म शास्त्र पढ़ाने का कार्य आम जनमानस और बच्चों के मध्य किया जा रहा है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव, शहर, जिले, राज्य एवं वैश्विक स्तर पर धर्मग्रंथ के अध्ययन करने की जरूरत है। बच्चे ही हमारे राष्ट्र के विकास की नींव व भविष्य है। इसलिए हम आप सभी से अपील करते है की सभी बच्चों, युवाओं, माताओं, बहनों एवम् भाइयों को धर्मशास्त्र का ज्ञान होना अनिवार्य है जिससे उनमें सहिष्णुता, सत्य असत्य का ज्ञान सनातन धर्म के प्रति विश्वास एवं निष्काम कर्म की भावना का विकास हो सके। श्रीमद्भागवत गीता, यथार्थ गीता, श्री रामचरित मानस, बाल गीता, धर्मग्रंथ एवम महापुरुषों की जीवनी आदि , जो हमे जीवन में सही मार्गदर्शन प्रदान कर सही दिशा की ओर अग्रसर करते है। इसलिए परिवार व बच्चों को इन धर्मग्रंथों का अध्ययन कराएं एवं स्वयं भी करें। अनेक भ्रांतियों और कुमार्गों से मुक्त होने के लिए धर्मग्रंथ का ज्ञान आवश्यक है और इसी में मानव जीवन का उद्धार संभव है। अभी तक हमारे द्वारा अनेक प्रांतों में खोले गए निःशुल्क अध्यात्म की शिक्षा के केंद्र लगभग आठ हजार बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। साथ ही गरीब तत्व के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था (भंडारा) , वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम अलग अलग क्षेत्रों में लगातार चल रही है! आगे अन्य ग्रामों और शहरों में धीरे धीरे शिक्षा का विस्तार किया जायेगा।

रिपोर्ट: अजय संतोषी