दुमका: शिव भक्तों की सेवा में जुटी है नि:शुल्क श्रावणी मेला सेवा शिविर
बासुकीनाथ: विश्व प्रसिद्ध नागेश ज्योतिर्लिंग फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में लगी मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला को जहां एक और जिला प्रशासन सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कृत संकल्प है तो वहीं दूसरी ओर स्वयंसेवी संस्था भी शिव भक्तों की जमकर सेवा कर रही है। इस कड़ी में बाबा नगरी बाबा बासुकीनाथ धाम में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति कोलकाता द्वारा आयोजित नि:शुल्क श्रावणी मेला सेवा शिविर इन दिनों जमकर शिव भक्तों की सेवा कर रहा है। वर्ष 1992 से इस नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन हो रहा है।
मौके पर उपस्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति कोलकाता के प्रधान सचिव कमल केजरीवाल ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से नि:शुल्क एक माह तक कांवरिया बंधु के लिए भोजन एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन प्रात: 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक निरंतर भक्तों की सेवा की जा रही है। संपूर्ण भारतवर्ष के शिव भक्तगण यहां आते हैं और यहां आकर शिव भक्तगण सुखद महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि कांवरिया बंधु के सेवा में समिति के केशर देव गुप्ता, मनोज अग्रवाल, संजय जैन, मनोज भुवानियां, मनोज पांडेय, अरुण कुमार राय, पेट सार पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी, विनोद सर्राफ, अरुण सुरेका, विनोद सुरेका एवं उमाकांत सिंह जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा