दुमका: एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर किया गया निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में सोमवार को एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सोमवार को आयोजित निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
ज्ञात हो यूजीसी के निर्देशानुसार विवि में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत विवि कैंपस में 12-17 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। इस पुरे सप्ताह में कल सोमवार को छात्रों के बीच निबंध और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, आज 13 अगस्त को छात्रों के बीच पोस्टर और लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जबकि 14 अगस्त को छात्रों को एंटी रैगिंग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी और 17 अगस्त को एंटी रेगिंग विषय पर मुख्य प्रतियोगिता होगी जिसमें उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता के आयोजन समिति में डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, डॉ. कमल शिवकांत हरि, कृष्णा कुमारी आदि शामिल थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन