भारत स्काउट एवं गाइड संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक उत्तम प्लेटफार्म: क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक
दुमका: भारत स्काउट एवं गाइड संस्था, दुमका के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सोमवार को नवपदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका डॉ. गोपाल कृष्ण झा को दुमका में पुष्प गुच्छ प्रदानकर, शाल ओढ़ाकर एवं स्कार्फ पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। दुमका में स्वागत से अविभूत क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि पूरे संथाल परगना प्रमण्डल में शैक्षणिक माहौल उच्च कोटि का रहे। डॉ. गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक उत्तम प्लेटफार्म है। डॉ. झा ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में नैतिक उत्थान के साथ साथ समाज सेवा एवं देश सेवा का नीवं डालता है। क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड का यूनिट सभी विद्यालयों में अवश्य होनी चाहिए।
मौके पर उपस्थित भारत स्काउट एवं गाइड, दुमका के वरीय उपसभापति दिवाकर महतो ने क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक को स्वागत एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवपदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के मार्गदर्शन में पूरे संथाल परगना प्रमण्डल में शैक्षणिक उत्थान के साथ साथ स्काउट एवं गाइड का भी उत्थान होगा। भारत स्काउट एवं गाइड, दुमका के मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी ने नवपदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण झा को दुमका में स्वागत एवं सम्मानित करते हुए कहा कि नवपदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के मार्गदर्शन में दुमका जिला के साथ साथ पूरे संथाल परगना प्रमण्डल में शैक्षणिक माहौल में सुधार के साथ साथ भारत स्काउट एवं गाइड का भी उत्तरोत्तर विकास होगा।
सक्रिय सदस्य एवं पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा ने क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक को अभिनन्दन कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. गोपाल कृष्ण झा के रूप में संथाल परगना प्रमण्डल के शैक्षिक जगत को एक रत्न मिला है जिनके कुशल एवं अनुभवी मार्गदर्शन में पूरे संथाल परगना प्रमण्डल के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास एवं कल्याण होगा।
जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी स्काउट एवं गाइड को पूर्ण विश्वास है कि हमलोगों के अभिभावक क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक का मार्गदर्शन, स्नेह एवं आशीर्वाद स्काउट एवं गाइड को हमेशा मिलता रहेगा, ताकि स्काउट एवं गाइड का सर्वांगीण विकास हो सके। भारत स्काउट एवं गाइड, दुमका के जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार ने कहा कि नवपदस्थापित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के आशीर्वाद से भारत स्काउट एवं गाइड दुमका विकास की एक लम्बी लकीर खीचेगा।
मौके पर भारत स्काउट एवं गाइड, दुमका के वरीय उपसभापति दिवाकर महतो,मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी, सक्रिय सदस्य डॉ. दिलीप कुमार झा, जिला सचिव विजय कुमार दूबे, एवं जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन