डीएवी कोडरमा के नन्हें शिल्पकारों ने गढ़ी आकृतियाँ
डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा के कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के नन्हें कलाकारों ने बड़े ही उत्साहित होकर क्ले मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे क्ले से विभिन्न आकृतियाँ बनाई। जिसमें नन्हें शिल्पकारों ने मिट्टी से फल, फूल, सब्जियाँ, विभिन्न पक्षी -जानवर, गणेश जी, श्रीकृष्ण जी आदि बनाए। विद्यालय के शिक्षक आकाश कुमार गुप्ता ने रचनाओं को उनकी सुंदरता, रचनात्मकता एवं प्रदर्शन करने के ढंग के आधार पर आकलन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृषा गुप्ता, समायरा कुमारी, अनिका चौहान, पुनित कुमार, अनिक देव एवं हर्षित निराला रहे द्वितीय स्थान मिवान राज, वाणी गुप्ता, आराध्या अग्रवाल, सिमरन कौर एवं अद्विक यादव ने प्राप्त किया। दक्ष चौधरी, अश्मि पाठक, आदिश्री एवं सान्वी सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और अपनी रचनात्मकता का विकसित कर सकते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिता प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है ।
विद्यालय की शिक्षिका श्वेता सिंह, संध्या कुमारी, शिल्पी गुप्ता, लक्की पाठक एवं निधि कुमारी के देख-रेख में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।