देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर शहरी क्षेत्रों में घर-घर डेंगू-चिकनगुनिया रोकथाम एवं बचाव सह जनजागरूकता का किया जा रहा है आयोजन

देवघर जिले के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्ड अंतर्गत मोहल्लों में घर – घर जाकर डेंगू-चिकनगुनिया एवं अन्य मच्छर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव हेतु चलाए जा रहे एंटोंमोलॉजिकल सर्वे, कंटेनर सर्वे सह जनजागरूकता कार्य आदि का औचक निरीक्षण एवं अनुश्रवण डॉ अभय कुमार यादव – जिला भीबीडी पदाधिकारी एवं डॉ गणेश कुमार यादव – जिला भीबीडी सलाहकार द्वारा फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के बड़ा बाबू – श्री परिमल दास तथा कीट संग्रहकर्ता – श्री अमित कुमार के साथ वार्ड संख्या 25, 18 एवं 08 अंतर्गत क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इसके तहत् क्रमशः वार्ड संख्या 25 अंतर्गत मोहल्ला बैद्यनाथपुर, झौंसागढी, सनराइज द्वारका स्कूल रोड, वार्ड संख्या 18 अंतर्गत मत्स्य विभाग, जलसाघर पार्क, हनुमान टीकरी, शिवराम झा चौक तथा वार्ड संख्या 08 अंतर्गत बेलाबगान, सिंघवा, चंदाजोरी, श्रीकांत रोड आदि का मुहल्ले का निरीक्षण किया गया।

इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में संभावित डेंगू के रोगी होने की सूचना के आलोक में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय, देवघर द्वारा बनाए गए कार्य-योजना के अनुसार तीन सदस्यों (दो कम्युनिटी वालंटियर एवं एक क्षेत्रीय कार्यकर्ता) के तीन अलग-अलग दल द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए पाया गया। साथ ही श्री बुद्धिनाथ झा एलटी, श्री नीतीश कुमार एवं श्री रुपेश कुमार- एमपीडब्ल्यू द्वारा भी प्रोटोकॉल के अनुसार संभावित व्यक्तियों का डेंगू एलिजा जांच हेतु दो व्यक्तियों का रक्त के नमूने लिए जा रहे थे। उपरोक्त सभी द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा लार्वा को मारने वाली किटनाशक दवा का जल जमाव वाले क्षेत्र, कंटेनर एवं नालियों में छिड़काव करने के साथ फॉगिंग करने के दौरान आवश्यक सावधानियां भी बरतने के लिए बताया गया। इसके साथ ही मुहल्ले के उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को यह बताया कि घर में पानी के बर्तनों को हमेशा ढक कर रखें ताकि उसमें मच्छर को अंडा देने का जगह ना मिल पाए। सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने एवं हमेशा मच्छरदानी में सोने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही नारियल के खोपडे को चार से अधिक भागों में काटकर ही निपटारन के लिए जागरूक किया गया एवं दल को भी ऐसा प्रतिदिन करने हेतु निर्देशित किया गया। छिड़काव एवं फाॅगिंग कर्मी को कार्य के दौरान हमेशा मास्क एवं ग्लव्स पहनकर कार्य करने का भी निर्देश दिया गया।