दुमका (शहर परिक्रमा)

स्थानीय झामुमो सांसद ने लिया किसानों को पटवन में हो रही परेशानी का जायजा, दिया निदान का भरोसा

दुमका (जामा): दुमका लोकसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद नलिन सोरेन ने शनिवार को जामा प्रखंड क्षेत्र के बारापलासी रेलवे स्टेशन के पास स्थित लीलातरी गांव पहुंचकर रेलवे लाइन बनने से वर्षा के पानी का बहाव अन्यत्र हो जाने से किसानों को हो रहे नुकसान का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने पहाड़ से निकलने वाले प्राकृतिक झरना एवं रेल लाइन बन जाने पर झरना का पानी किसानों के खेतों में नही पहुंचने से किसानों को होने वाली पटवन की समस्या का भी निरीक्षण कर इसके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बता दें कि लीलातरी के ग्रामीणों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद नलिन सोरेन को आवदेन देकर वर्षा के पानी को किसानो के खेतों तक पहुंचाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा आवश्यक सुधार करने की मांग की थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद श्री सोरेन ने मौके पर संवाद स्थापित कर किसानो को बताया कि उन्होंने किसानों की समस्या को निदेशक कोलकाता से मिलकर समाधान करने का लिखित आवेदन दिया है। और कारवाई शुरू हो गई है। जल्द ही रेलवे विभाग के सहयोग से पहाड़ी झरना के पानी के प्राकृतिक बहाव को संरक्षित करते हुए वर्षा के पानी के प्राकृतिक बहाव के लिए मार्ग बनाने हेतु सर्वेक्षण कार्य कराया जायेगा। और विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक के साथ नियमित अंतराल पर आवश्यक संतुलन हेतु नाला एवं कलवर्ट निर्माण की योजना बनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को आसनसोल में होने वाली बैठक में अंतिम मुहर लग जायेगी। जल्द ही वर्षा एवं झरना के पानी को किसानो के खेतों तक पहुंचाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा संचालित योजना को धरातल पर उतारा जायेगा। ताकि किसानों के फसलों को बचाया जा सके।
इस मौके पर जेएमएम जिला सचिव शिवकुमार बास्की, प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, सचिव सत्तार खान, गोतम दर्वे, अंजनी खिरहर, प्रेमनाथ कुंवर, लखन सोरेन, मिस्त्री मुर्मू, महादेव सोरन, सुभाष नाग सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद थे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे