चौकीदार बहाली को लेकर उपायुक्त को आवेदन, सूची में सुधार की मांग
दुमका: जामा प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के अभ्यर्थियों ने दुमका जिला अंतर्गत चौकीदार के पद पर सीधी एवं बैकलॉग भर्ती कई गांवों का नाम किसी भी बीट में नहीं होने के कारण उसके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है। मंगलवार को दर्जन अभ्यर्थियों ने उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंचकर अपना आवेदन सौंप कर शिकायत दर्ज कराई है। उपायुक्त की अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त को आवेदन देकर छूते हुए गांव का नाम जोड़ने का आग्रह किया है।
व्यक्तियों का कहना है कि जामा प्रखंड के दुबरी कदेली, बसबुटिया, धनाडीह, भोड़ाबादर, चाचने, पंचरुखी आदि गांव का नाम किसी भी बीट में नहीं है जबकि सिमरा पंचायत के कुरुमटाँड़, हल्दीपट्टी, सिमरा, बाबूकदेली आदि गांव का दो से तीन बीट में अंकित किया गया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि पूर्व में इस बारे में कार्यालय से संपर्क करने पर बताया गया था कि अपने पंचायत के किसी भी बीट से आवेदन कर दीजिए जब उन्होंने अपने पंचायत के दूसरे गांव से आवेदन किया तो उसे आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है। लोगों का कहना था कि बरसों बाद चौकीदार की नियुक्ति हो रही है अगर इसमें हम लोग भाग नहीं ले पाए तो फिर हम लोगों की आगे की पीढ़ी ही इसमें भाग ले पाएंगे। मसलिया प्रखंड के अभ्यर्थियों ने कहा कि उनके प्रखंड के भी कई गांव का नाम में त्रुटि के कारण लोगों का नाम रिजेक्ट कर दिया गया है। अब ध्यान ने बताया कि पाकुड़, रामगढ़ जिला सहित कई जिलों में पंचायत स्तर पर आवेदन लिया गया है। सिर्फ दुमका जिले में ही बीट बनाकर आवेदन लिया गया है जिसमें काफी त्रुटियां आ रही है। व्यक्तियों ने कहा कि सभी अभ्यार्थियों ने उपायुक्त दुमका से उपरोक्त त्रुटियों को दूर कर उन लोगों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल करने का गुहार लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर अंततः न्यायालय के शरण में जाना पड़ेगा।
चौकीदार भर्ती के अभ्यर्थियों के मांगों का पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव एवं बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिवनारायण दर्बे ने समर्थन करते हुए कहा कि चौकीदार भर्ती प्रतियोगिता से वंचित इन सभी गांव के बेरोजगार युवकों को निश्चित रूप से मौका दिया जाना चाहिए। जिससे यह वंचित अभ्यार्थी भी अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रतियोगिता में शामिल हो सके। उपायुक्त को आवेदन देने वालों में दीपेश राउत,संदीप कुमार यादव,दीपक कुमार दर्वे,राहुल कुमार, कुंदन कुमार,अंकित कुमार यादव, रोज मेरी हेंब्रम,सुप्रिया मरांडी, हितेश मंडल,मिथुन मांझी,आकाश दर्वे, गौतम कुमार दर्वे आदि लोग शामिल थे।
संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे