दुमका (शहर परिक्रमा)

पर्यावरण संरक्षण विषय को लेकर आयोजित बैठक संपन्न

दुमका (बासुकीनाथ): गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी द्वारा जरमुंडी प्रखण्ड अन्तर्गत खरबीला पंचायत के नया फेटका गांव में पर्यवरण संरक्षण विषय को लेकर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए
बैसी के पूर्व सचिव सुलेमान मरांडी ने उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान समय में बिगड़ते पर्यावरण से समाज में हो रहे आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दूषित पर्यावरण ने हमारे स्वास्थ्य को एवं जीवन जीने की आयु को प्रभावित किया है. जो एक गंभीर चिंता का विषय है. इस विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए सब लोग मिलकर एक साथ आगे आना होगा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाना होगा । वर्तमान समय में विलुप्त होते पारंपरिक फसल मड़वा ,गुंदली, जानहें, ज्वार, बाजरा की खेती को बढ़ावा देने के साथ साथ खेतों में जैविक खाद का इस्तमाल भी करना होगा । इस मौके पर ग्रामीणों के बीच फलदार वृक्ष का पौधा वितरण किया गया। सामुदायिक नेत्री सोनामुनी बेसरा ने वर्तमान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जिसमे मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना, सर्वजन पैंशन योजना, आबुआक आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजन की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामिणों को योजनाओं का भरपूर लाभ लेने हेतु अनुरोध किया ।

बैठक में सुनीता सोरेन, धनमुनी हेम्ब्रम, महारानी टुडू, गोपीन मरांडी, जयलाल सोरेन, दिलीप सोरेन,सुनील बास्की, अंकिता सोरेन, सुहागिनी मुर्मू उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन