संदीपनी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई रामनवमी
देवघर: झौसागढ़ी, दुखी साह रोड अवस्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में रामनवमी उत्सव बड़े ही धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को जीवंत कर एक आध्यात्मिक वातावरण का सृजन किया।
बच्चों ने पारंपरिक वेषभूषा में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान आदि के रूप में सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं।
उनके चेहरे पर प्रसन्नता और आत्मविश्वास झलक रहा था, जो अत्यंत सराहनीय था।
कार्यक्रम की शुरुआत भये प्रकट कृपाला दीन दयाल गीत के साथ की गई। विद्यालय के प्रशाल को बजरंगी पताका से सजाया गया था।
चारों ओर गेरुआ आभा झलक रही थी। विशेष रूप से हनुमान जी की आरती के पश्चात सभी विद्यार्थियों के बीच लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया, जिससे बच्चों में आनंद की अनुभूति हुई।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं, समस्त स्टाफ तथा अभिभावकों का भरपूर सहयोग रहा।
विद्यालय प्रबंधन में कहा कि इस सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं के प्रति आस्था और जागरूकता विकसित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।