वीर मारुति दल द्वारा निकाला गया अखाड़ा
1928 ई. में श्री श्री 108 ज्ञानयोगानंद पुरी जी महाराज द्वारा स्थापित सुत्ता पट्टी, भैरो बाजार से श्री वीर मारुति दल (रजि0) अखाड़ा राम नवमी के अवसर पर पुरोहित मदन नरौने द्वारा सुबह हनुमान जी की विशेष पूजा कर शाम में अखाड़ा निकाली गई। जानकारी हो कि यह अखाडा विगत 97 वर्षो से निकलता आ रहा है ।
12 फिट ऊंची हनुमान जी की विशाल प्रतिमा जो की मुर्शिदाबाद (प0 बंगाल) के कारीगरो द्वारा इसे प्रत्येक साल नए रूप में झलकाती है।

यह अखाड़ा भैरो बाजार से निकल कर एस बी राय रोड,अवंतिका गली, बजरंगी चौक, शिवलोक परिसर, राय एण्ड कम्पनी मोड़, स्टेशन रोड, टावर चौक से शीतला मंदिर, बड़ा बाजार होते हुए पुनः भैरो बाजार आ कर समाप्त होती है ।
यह अखाड़ा मनोज कसेरा की अगुवाई में निकलता आ रहा है जिसमे सदस्य के तौर पर राजेंद्र साह, विश्वनाथ केशरी, संजय गुप्ता, राजेश कुमार, मनोज पटवा, रोहन पटवा, मोहन पटवा, रवि केशरी, मदन लाल पटवा, सौरव केशरी, मोहित कुमार, रोशन कुमार, रोहित केशरी, केशव केशरी, राहुल कुमार, शिवम कुमार गुप्ता, राज पटवा, शिवम केशरी, गौतम पटवा, संजय पटवा, संतोष पटवा, राजेश केशरी, अंकित केशरी, राहुल केशरी एवं अन्य के सहयोग से यह अखाड़ा निकाली जाती है।
संवाददाता: अजय संतोषी