पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन नहीं हो: दुमका उपायुक्त
दुमका: जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में पछवाड़ा नार्थ कोल माइन से कुरुवा जीसीटी तक कोल ट्रांसपोर्टेशन को लेकर बैठक की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि चिन्हित जॉन में हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन किया जाय। कोल परिवहन के दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन 1 गाड़ी औसतन 2 ट्रिप कोल का परिवहन करे, इसे सुनिश्चित करें।उपायुक्त ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
उन्होंने आगे कहा कि पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन नहीं हो। कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन को अवगत कराएं।
उन्होंने कहा कि नियमित रूप से निर्धारित रूट पर पानी का छिड़काव किया जाय। निदेश दिया है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में जगह चिन्हित कर बोरिंग कराया जाए एवं स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जाय।
बैठक में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य,कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल,क्षेत्रीय पादधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक तथा बीजीआर के एमडी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन