हार्ट अटैक में मरीज को अगर तत्काल सीपीआर दी जाए तो उसकी जान बच सकती है: सिविल सर्जन
आज दिनांक 29 सितंबर 2024 को विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर कर शुभारम्भ आईoएमoएo हॉल, देवघर में उप-विकास आयुक्त, देवघर श्री नवीन कुमार के द्वारा सिविल सर्जन, देवघर डॉ रंजन सिन्हा, डीo एलo ओo डॉo मनोज कुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों के उपस्थित में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबंध में श्री नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि हृदय स्वास्थ्य की समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है, इसलिए कम उम्र से ही सभी लोगों को इससे बचाव के उपाय करते रहना चाहिए। सभी लोगों को जोखिम कारकों के बारे में जानना और खतरे को कम करने के लिए चिकित्सकों से नियमित जाँच कराते रहना चाहिए। अनुशासित जीवन शैली, पोषक आहार एवं योग के माध्यम से हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है एवं धूम्रपान सहित अन्य हानिकारक तत्वों के व्यसन से बचना चहिये।
सिविल सर्जन, देवघर डॉ रंजन सिन्हा के बताया कि हार्ट अटैक में मरीज को अगर तत्काल सीपीआर दी जाए तो उसकी जान बच सकती है। सीपीआर को लेकर आम नागरिकों को भी जागरूक होना चाहिए। यह सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी आसानी से कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि खराब लाइफस्टाइल, काम का अधिक दबाव, मानसिक तनाव, सोशल मीडिया और जंक फूड की अधिक मात्रा लोगों को हार्ट अटैक की बीमारी की तरफ झोंक रहे हैं और अगर हार्ट अटैक से बचना है तो अच्छी नींद, संतुलित आहार, परिवार के साथ समय, योग, ध्यान, सम्यक, जीवन चर्चा, शारीरिक गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करना होगा। डीo एलo ओo डॉo मनोज कुमार गुप्ता हृदय रोग के लक्षणों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि सांस लेने में दिक्कत, नींद की समस्या, थकान, खासी, धड़कन तेज होना, भूख नहीं लगना, बार-बार पेशाब आना इत्यादि ह्रदय रोग के लक्षण है एवं इसके बचाव हेतु शारीरिक गतिविधि, व्यायाम, स्वस्थ्य संतुलित आहार, शाकाहारी भोजन का सेवन, नियमित चिकित्सीय जाँच कराना चाहिए । कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉo गौरी शंकर एवं जिले के जाने माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉo निशांत चौरसिया के द्वारा स्वस्थ्य ह्रदय के टिप्स दिया गया तथा महामारी विशेषज्ञ डॉo मनीष शेखर एवं देवघर पेंशनर समाज के सचिव श्री जय प्रकाश सिंह ने भी स्वस्थ्य ह्रदय के लिए अपनी- अपनी राय रखने का कार्य किया।आयोजित स्वास्थ्य शिविर में टीम के सदस्य अनिल कुमार गुप्ता एल०टी०, बुद्धिनाथ झा एल०टी०, डोली कुमारी ए०एन०एम०, अनीता कुमारी ए०एन०एम०, राजीव कुमार यादव नर्सिंग स्टाफ , अंजू कुमारी नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य के द्वारा उपस्थित 55 व्यक्तियों का इ०सी०जीo, बी०पी०, सुगर, वजन और लम्बाई का जाँच किया गया था जांचोपरांत उन सभी को वहां पर उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सों के द्वारा चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।
मौके पर जिला आरo सीo एचo पदाo डॉo युगल किशोर चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉo संचयन, डॉo विकाश कुमार, पेंशनर समाज के सभी सदस्य, एo एनo एमo टीoसीo देवघर की प्रभारी प्रचार्य सुलोचना कुमारी एवं छात्रा, जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय एवं जिला एन०सी०डी० कार्यालय के कुमार अभिषेक, रवि कुमार सिन्हा , अभिमन्यु कुमार दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू, अभिषेक कुमार लाल, विजय सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।