ग्रीनविच विद्यालय में ‘एक पेड माँ के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम
देवघर: तिवारी चौक अवस्थित ग्रीनविच विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने ‘एक पेड माँ के नाम’ वृक्षारोपण के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आर. के. वर्मा, प्राचार्या जया वर्मा एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकागण मौजूद थे।
मौके पर प्राचार्या जया वर्मा ने जीवन में पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश दिया। साथ ही उनके लाभ भी बताए। बच्चों ने भी बहुत उत्साहित होकर यह संकल्प लिया कि वो अपने जीवन में पेड़ पौधों को अपने सच्चे मित्र की भांति स्थान देंगे और उनकी रक्षा करेंगे।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में नवम एवं दशम वर्ग के सुमित, आयुष केशरी, सोनम, सारिका, प्रज्ञा, पूनम, सुप्रिया, प्रिया, आर्यन, शिवानन्द एवं आयुष सिंह ने हिस्सा लिया और ‘प्रकृति है तो हम हैं’ का नारा लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
This is really good activity performed by the Greenwich School Deoghar. This is really a good start with a touching slogan ‘ek ped maa ke naam’ this activity should be replicated by other school and corporates also which really will help to conserve our green environment and controll the global warming .