भाजपा प्रत्याशी ने किया प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन


देवघर विधानसभा क ओयेसिस गार्डन बाजला चौक में शनिवार को प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन देवघर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी नारायण दास एवं जनसंघ काल के वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरी शंकर शर्मा ने किया। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन से पहले वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा पाठ किया गया।उसके बाद नारियल फोड़ व फीता काट कर किया।

मौके पर उन्होंने दूर दराज के विभिन्न बूथों से आए कार्यकर्ताओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि भाजपा में प्रत्याशी नहीं बल्कि कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं और जब जीत होती है तो एक -एक कार्यकर्ताओं की जीत होती है और मुझे पूरा यकीन है हमारे कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक दिन क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं और मैं देख रहा हूं कि जनता ने झारखंड में परिवर्तन का मूड बना लिया है। और इस बार भाजपा सरकार बनना तय है। और कहा कि कार्यकर्ताओं व आम लोगों में जिस प्रकार का जोश दिख रह है, उससे साफ है कि देवघर विधानसभा में एक बार फिर कमल खिलेगा।

उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच देवघर विधानसभा क्षेत्र में बीते 10 सालों में किये गए विकास कार्यो को लेकर पहुंच रहे हैं। क्षेत्र की जनता को विकास योजनाओं की जानकारी देंगे। तत्कालीन भाजपा सरकार में देवघर में एयरपोर्ट एम्स अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड, आदि का निर्माण कराया गया। कई पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण हुआ। देवघर विधानसभा क्षेत्र में एक अरब से ज्यादा की लागत से पूल पुलिया का निर्माण हुआ है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पावर ग्रिड और आधा दर्जनों से अधिक सब स्टेशन का निर्माण कराया गया। और कई सड़क पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गांव गांव में पक्की सड़क का जल बिछाया गया। पुल पुलिया का निर्माण कराया गया।

मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, देवघर विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय, प्रवासी प्रभारी देवघर विधानसभा विकास प्रसाद सिंह, लोजपा के जिला अध्यक्ष कुमार सौरभ, जदयू जिलाध्यक्ष सतीश दास, आजसू के जिला अध्यक्ष आर्दश लक्ष्य, पूर्व जिला अध्यक्ष नवल राय, राजीव रंजन सिंह, अजय सिंह, चंद्रशेखर खवाड़े, तुफान महथा, बबलू पासवान आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *