राष्ट्रीय

अदाणी के खिलाफ अमेरिका में गिरफ़्तारी वारंट, भारत से जुडा है मामला

दुनिया के 18वें व देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी के खिलाफ न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आरोप है कि उन्होंने भारत में सौर ऊर्जा का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए सरकारी अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रु.) की रिश्वत दी। मामले में अदाणी के साथ उनके भतीजे सागर अदाणी समेत 8 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। आंध्र और ओडिशा में जिस सौर ऊर्जा के कांट्रैक्ट के लिए कथित घूस दी गई, उससे 20 साल में 2 अरब डॉलर (करीब 16,895 करोड़ रु.) का मुनाफा होना था।
अमेरिका में एक्शन क्यों?
  आरोप है घूस की रकम वहीं के निवेशकों से जुटाई थी
केस अदाणी ग्रीन एनर्जी व एज्योर पावर से है। 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क जुड़ा की फेडरल कोर्ट में मामला दर्ज हुआ। अमेरिका में केस इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि आरोप है कि घूस की रकम के लिए अमेरिकी निवेशकों से पैसा जुटाया गया।
   हालांकि अदाणी ग्रुप ने मामले का खंडन करते हुए कहा है कि ‘अदाणी ग्रीन एनर्जी के डायरेक्टर्स के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग व अमेरिकी शेयर बाजार नियामक के आरोप निराधार हैं। हम खंडन करते हैं। कानूनी कार्रवाई करेंगे।’

क्या है मामला:-

अमेरिकी अभियोजकों के अनुसार, अदाणी की कंपनी को हाल ही में केंद्र की कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) से 12 गीगावॉट (12 हजार मेगावॉट) सौर ऊर्जा देने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मगर, सेकी को सौर ऊर्जा खरीदने के लिए भारत में खरीदार नहीं मिल पा रहे थे। खरीदारों के बिना ये डील मुमकिन ही नहीं थी।
  ऐसे में अदाणी ग्रीन एनर्जी और एज्योर पावर ने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी। 2021 में अदाणी आंध्र के तत्कालीन सीएम (जगन रेड्डी) से मिले और वहां की राज्य सरकार 7 हजार मेगावाट बिजली खरीदने के लिए राजी हो गई। आंध्र के अफसरों को प्रति मेगावाट 25 लाख रु. यानी कुल 20 करोड़ डॉलर (1750 करोड़ रु.) घूस दी गई। ओडिशा ने इसी तरह 500 मेगावाट बिजली खरीदी।
   इसके बाद जुलाई 2021 से दिसंबर 2021 के बीच सेकी ने आंध्रप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से बिजली खरीदने के समझौते किए।
   घूस के पैसे देने के लिए दोनों कंपनियों ने कथित तौर पर अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से 17.5 करोड़ डॉलर (1478 करोड़ रु.) जुटाए। अपनी भूमिका छिपाने के लिए कोड इस्तेमाल किया। अदाणी का कोड नेम ‘न्यूमेरो यूनो’ या ‘द बिग मैन’ था। डील एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग से की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *