रिश्वत कांड के बाद अदाणी के शेयर 23% तक टूटे
गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा शुरू होने से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के साथ ही उन्हें लोन देने वाले बैंकों और संस्थागत निवेशकों के शेयरों में भारी गिरावट आई। गुरुवार 21.11.24 को अदाणी ग्रुप के शेयर 23% तक टूटे। अगर, इस गिरावट की तुलना 24 जनवरी 2023 को कंपनी के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के दिन आई गिरावट से करें तो यह 3 गुना है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में अदाणी ग्रीन एनर्जी में प्रमोटरों ने अपनी हिस्सेदारी 3.42% बढ़ाकर 60.94% कर ली थी। इसी कंपनी पर आरोप है कि उसने सोलर प्रोजेक्ट के बड़े कांट्रैक्ट लेने के लिए रिश्वत दी। इसके उलट प्रमोटरों ने अदाणी एजर्नी सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी 74.94% से घटाकर 69.94% और अंबुजा में 70.33% से घटाकर 67.57% कर ली थी।