एकलव्य पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन, बच्चों ने जमकर उठाया लुत्फ़
देवघर: स्थानीय विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलोनी स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल में निदेशिका रेखा कुमारी, प्राचार्य राजबर्धन एवं उप प्राचार्य हिमांशु शेखर पांडेय के नेतृत्व में पाक्षिक बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने विभिन्न स्टॉल्स लगाया जिसका आनंद विद्यार्थी, अभिभावक एवं अन्य ने जमकर उठाया।
मौके पर मुख्य अतिथि, विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा कि बाल मेले में बच्चों की प्रतिभा को निखारा जाता है, बच्चों में नई सोच विकसित होती है और वे हर क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं, उनको मनोरंजन के साथ-साथ व्यवसाय का तरीका भी याद होता है, उनके अधिकारों पर बात होती है, बच्चों की सहभागिता बढ़ती है। बिपिन कुमार, ध्रुव कुमार व ऋषभ राज ने स्टूडेंट्स किराना स्टोर, शिवम कुमार, अभयराज व युवराज ने इडली, समोसा व रसगुल्ला, लाडली कुमारी, खुशी कुमारी व रीतिका ने चाउमीन व चाय, शिवम कुमार, मोहन कुमार व आनंद राज ने आइसक्रीम, विशाल कुमार, सुधांशु कुमार ने चाट, मनीष कुमार, प्रियांशु कुमार, शिवानी कुमारी ने पकौड़ी, गुपचुप, शिक्षिका रीता कुमारी ने कॉपी, किताब, चूड़ी, सिंदूर, बिन्दी का स्टॉल लगाया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका शोभा कुमारी, मीतू सरकार, गायत्री कुमारी के अलावे स्वयंसेवक विद्यार्थी आलोक कुमार, विकास कुमार, मोहन कुमार, अभिजीत कुमार, मनीष कुमार, सत्यम कुमार व अन्य ने अहम् भूमिका निभाई।
मौके पर रेखा कुमारी ने विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थी का पहला कर्तव्य है कि वह अपने माता पिता और गुरु का सम्मान करें एवं उनका नाम रोशन करें। राजबर्धन ने कहा- शिक्षकों के द्वारा दिए गए कार्यों को सच्चे मन और निष्ठा के साथ संपूर्ण करना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है। हिमांशु शेखर ने कहा_ छात्रों का यह दायित्व बनता है कि वह अपने विद्यालय को उन्नत बनाने में अपना सहयोग दें।