गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में साइंस, कॉमर्स और आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन
गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में छात्रों के प्रस्तुति कौशल को बढ़ाने, छात्र की सोचने की शक्ति को बढ़ाने और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने के उद्देश्य के साथ-साथ छात्रों द्वारा नए विचारों, परियोजनाओं और वैज्ञानिक नवाचारों को प्रस्तुत करने के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में भारी संख्या में विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक गण भी आए। उनके बीच भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक सरोकारों से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए। लगभग 600 बच्चों के द्वारा 150 मॉडल बनाए गए ।
ड्रोन, मानव को देखकर विद्युत उपकरण का चलना और बंद होना, ध्वनि संचालित वाहन, रोबोट, अनंत कुआँ, डैम का मॉडल, कचरे से बिजली उत्पादन, नदी तालाब की सफाई करने वाली मशीन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सिक्योरिटी अलार्म, चुंबकीय ट्रेन, भारतीय अर्थशास्त्र से संबंधित मॉडल, शारीरिक संरचनाओं को समझाते हुए मॉडल, सौरमंडल, लावा लैंप कृत्रिम रक्त रंग तथा विभिन्न रासायनिक प्रक्रिया से संबंधित मॉडल, सेंट्रल लाइब्रेरी का कॉन्सेप्ट से संबंधित मॉडल, बच्चों के द्वारा बनाई गई। मूर्ति, कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चे के द्वारा बनाई गई कलाकृति आकर्षण का केंद्र थी।
प्रदर्शनी में बच्चों ने स्वागत गान, झारखंडी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, बिहू नृत्य, कथक नृत्य, उप शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत, एकल गायन और एकल नृत्य की विहंगम प्रस्तुति कर शमा बांध दिया। मासिक धर्म, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा और बाल श्रम पर आधारित अंग्रेजी में नुक्कड़ नाटक को सबों ने बहुत सराहा।
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक और व्यावहारिक रूप से वैज्ञानिक सिद्धांतों की समझ को व्यक्त करने के लिए ऐसा कार्यक्रम काफी लाभदायक सिद्ध होता है।एक छात्र में वैज्ञानिक भावना और जिज्ञासा का विकास करना हमारा लक्ष्य है।
मौके पर आगंतुक अतिथि, सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, देवघर के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन, रेड रोज़ स्कूल के प्राचार्य अनिल पांडे और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाऊन के प्राचार्य दिलीप सिंह के साथ मीडिया के तमाम लोगों ने प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक की भूरि भूरि प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी अद्वितीय प्रदर्शनी है जिसमें लगभग एक चौथाई मॉडल राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी के अनुरूप हैं। अभिभावकों ने कहा कि हमें इस विद्यालय परिसर में इस तरह का आयोजन देखकर सुखद अनुभूति हो रही है और उन्होंने प्राचार्य के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता की प्रशंसा की। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।