दुमका (शहर परिक्रमा)

नगर परिषद् दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ में होगा पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण

दुमका: पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग के निदेशानुसार नगर परिषद् दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ में पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण कराया जाना है।इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी।

बैठक में जानकारी दी गयी कि पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण हेतु अनुश्रवण समिति का गठन किया जा चुका है।बीएलओ/आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर इसका सर्वेक्षण किया जाएगा।सूचना प्राप्त कर वे निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।जिसका प्रकाशन 7 दिनों तक नगर परिषद् कार्यालय दुमका एवं नगर पंचायत कार्यालय बासुकीनाथ के नोटिस बोर्ड के साथ साथ वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया जाएगा।7 दिनों तक दावा/आपत्ति उक्त सूचना पर की जा सकती है।अपर समाहर्ता दुमका शिकायत पदाधिकारी के रूप में होंगे।अपर समाहर्ता के कार्यालय में दावा/आपत्ति किया जा सकेगा।

दावा/आपत्ति के निराकरण के पश्चात नगर परिषद एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियो द्वारा पपत्र 2 एवं 3 बनाया जाएगा एवं नगर परिषद् एवं नगर पंचायत के अन्य पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र 4 एवं 5 को बनाया जाएगा।सभी प्रपत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग झारखंड सरकार को भेज दिया जाएगा।इस संबंध में 17-12-2024 को मध्यान 12:00 बजे से प्रशिक्षण पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग द्वारा दिया जाएगा।

संवाददाता: आलोक रंजन