दुमका (शहर परिक्रमा)

जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि खनन विभाग की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है, इसलिए यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन करें। इस दौरान उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई को लेकर परिवहन विभाग, खनन विभाग, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों से समीक्षा की तथा सघन कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें एवं अवैध कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई करें।उपायुक्त ने जिले में कोयला,बालू,पत्थर के अवैध कारोबार पूर्णत रोक लगाने के लिए सभी अंचलाधिकारी को नियमित क्षेत्रों में जांच करने एवं वाहनों को सख्ती से जांच करने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त यह भी निर्देशित किया जहां भी अवैध तरीके से कोयला,बालू एवं पत्थर खनन करने को लेकर अवैध कारोबारियों के द्वारा बनाए गए गड्डे पर अविलंब जेसीबी से भरवाना सुनिश्चित करें एवं इसी रिर्पोट समर्पित करवाऐं। पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बालू घाटों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कैटकरी 1 बालू घाट का संचालन किया जा रहा है, वही कैटकरी 2 बालू घाट के संचालन को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। जबकि 6 बालू घाटों में बालू उठाव को लेकर कार्रवाई की जा रही है,जिस पर उपायुक्त ने खनन एवं प्रदूषण विभाग के क्षे़त्रीय निदेशक को अविलंब सभी बालू घाटों की संचालन में आ रही समस्या का निराकरण करते हुए आरंभ करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास कार्य में बालू बाधक नहीं बने अधिकारी इसे सुनिश्चित करें एवं जिले में बालू की कमी नहीं हो इसका ख्याल रखें।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन