तालाबंदी और हड़ताल को लेकर कुलपति ने की बैठक
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में शिक्षकेतर कर्मचारियों की चल रही तालाबंदी और हड़ताल को लेकर सोमवार को कुलपति के आवासीय कार्यालय में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों एक की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि कर्मचारियों की सातवें वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण एवं भुगतान की मांग बिल्कुल जायज है, जो उन सभी को मिलनी चाहिए।
कुलसचिव डॉ राजीव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहा है कि उच्च शिक्षा निदेशालय से कर्मचारियों का वेतन निर्धारण यथाशीघ्र हो जाए। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि चूंकि मामला सरकार के स्तर पर लंबित है, इसलिए विश्वविद्यालय कर्मचारियों के साथ मिलकर यथाशीघ्र वेतन निर्धारण कराकर उन सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास करे। विश्वविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज मंगलवार को 11 बजे सभी पदाधिकारी, डीन एवं सभी विभागाध्यक्ष हड़ताल स्थल पर जाकर शिक्षकेतर कर्मचारियों से वार्ता करेंगे तथा हड़ताल एवं तालाबंदी समाप्त कराने का प्रयास करेंगे।
बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह, कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह, डॉ नीलेश कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ अब्दुस सत्तार, डॉ राजीव रंजन सिन्हा, स्वेता मरांडी, डॉ पूनम हेम्ब्रम, डॉ अजय सिन्हा, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ सुशील टुडू, डॉ संतोष शील, डॉ सुजीत कुमार सोरेन, डॉ अनिल कुमार वर्मा, डॉ परमानंद प्रसाद सिंह, डॉ बिनय कुमार सिन्हा, डॉ राजेश कुमार यादव, संजीव कुमार एवं दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन