दुमका (शहर परिक्रमा)

आम जनों की परेशानियों को कम करना सरकार की प्राथमिकता है: दीपिका पांडेय सिंह

दुमका: स्थानीय परिसदन में आज मंगलवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजनों की परेशानियों को कम करना सरकार की प्राथमिकता है। पंचायत भवन में ग्रामीणों की जरूरी कागजात बनाने की व्यवस्था हो जाने से उनकी काफी समस्या दूर हो जाएगी। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। कहा कि सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु कई कार्य कर रही है एवं करने जा रही है।माननीय मुख्यमंत्री के निदेश पर विभाग का जिलावार समीक्षा किया जा रहा है ताकि बजट तैयार करने में आसानी हो। साथ ही जिले में चल रहे विभाग के योजनाओं को गति दी जा सके। वैसे आदिवासी एवं पिछड़े गांव जो सड़क तथा पुलिया के अभाव में शहर से नहीं जुड़ पाए उन्हें प्राथमिकता पर लेकर प्राकलन तैयार करते हुए उक्त कार्य किया जाएगा। ताकि उक्त गांव के ग्रामीणों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। कहा कि ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पंचायत कार्यालय को और भी सशक्त किया जाएगा ताकि गांव के लोग पंचायत कार्यालय जाकर अपने जरूरी कार्य कर सकें।

बैठक के दौरान झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका ने जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान प्रमुख विषयों पर चर्चा की गयी। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत जिले में चल रहे रोजगार सृजन व कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करायें और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण कार्यों की स्थिति से अवगत होकर लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् शौचालय निर्माण, साफ-सफाई की स्थिति और कचरा प्रबंधन पर चर्चा की गयी।

झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका ने पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पंचायतों की भूमिका और अधिकारों पर जोर दिया। आवास योजनाओं में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थियों को समय पर मकान एवं मकान निर्माण के लिए पैसा का किस्त उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ सही समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये। अधिकारियों से क्षेत्र का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही। बैठक में अपर समाहर्ता सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता: आलोक रंजन