देवघर (शहर परिक्रमा)

दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय अंतर्विषयक संगोष्ठी का आयोजन 29-30 दिसम्बर को


सोना देवी विश्वविद्यालय, पूर्वी सिंहभूम (घाटशिला)तथा इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतर्विषयक संगोष्ठी का आयोजन संबंधी जानकारी हेतु आज एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम द्वारा डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, जसडीह (झारखण्ड), इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर, शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट, देवघर तथा अनुचिन्तन फाउंडेशन खगड़िया, बिहार के अकादमिक सहयोग तथा उनके संयुक्त तत्वावधान में एक द्वि – दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय अंतर्विषयक संगोष्ठी का आयोजन 29-30 दिसम्बर 2024 को डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह,देवघर (झारखण्ड) में किया जा रहा है जिसका थीम ” भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न आयाम- सिद्धान्त एवं प्रवृतियाँ ” हैं।

इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश तथा विदेश के अनेक ख्यातिलब्ध विद्वान तथा विषय विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विशेष रूप से बिहार, झारखण्ड तथा पश्चिमी बंगाल के महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों हेतु यह एक बहुत ही अच्छा स्वर्णिम अवसर है, जिसमें उन्हें भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में अद्यतन जानकारी मिल सकेगी और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने का भी एक अभूतपूर्व मौका उपलब्ध हो सकेगा। संगोष्ठी में आई एस एस एन के साथ गुणवत्ता वाले लेखों को प्रकाशित किया जायेगा। शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा श्रेष्ठ पेपर लेखक एवं बेस्ट पेपर प्रेजेंटर का पुरुस्कार भी प्रदान किये जाएंगे। संगोष्ठी के संयोजक :- डॉ. अनिल ठाकुर है जिनकी Email ID : [email protected] है। महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों को केवल सहभागिता हेतु पंजीकरण शुल्क ₹ 1200, शोध लेख के प्रस्तुतीकरण एवं प्रकाशन हेतु पंजीकरण शुल्क ₹ 2200 तथा शोधार्थीयों के केवल सहभागिता हेतु पंजीकरण शुल्क ₹ 1000 , शोध लेख के प्रस्तुतीकरण एवं प्रकाशन हेतु पंजीकरण शुल्क ₹ 2000 है। संगोष्ठी हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 दिसंबर, 2024 है लेकिन इच्छुक सहभागी दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को भी स्थानीय स्तर पर अपना पंजीकरण करवा सकते है । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी हेतु पाठकों से अनुरोध है कि वे डॉ. अनिल ठाकुर से उनके (दूरभाष संख्या : 9113396008) पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र 87012 के समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी, सहायक समन्वयक प्रो अनन्त कुमार सिन्हा तथा शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक हिमांशु देव उपस्थित थे।